0

WhatsApp ग्रुप एडमिन सबके मैसेज कर पाएंगे डिलीट, रिपोर्ट से हुआ खुलासा जल्द आएगा फीचर

WhatsApp एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जो ग्रुप एडमिन को सभी के लिए मैसेज डिलीट करने की अनुमति देगा। जैसा कि एंड्रॉयड के लिए वॉट्सऐप के बीटा अपडेट के अनुसार है। एडमिन को मिलने वाला यह फीचर उन्हें ग्रुप को बेहतर तरीके से चलाने में मदद करेगा। फिलहाल इसे कुछ टेस्टर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। इंस्टेंट-मैसेजिंग ऐप जिस दूसरे फीचर पर काम कर रहा है, वह एक तरह का चैटबॉट है जो ऐप के अंदर ही वॉट्सऐप से नए फीचर्स के लिए इन-ऐप ऐलान करेगा। एंड्रॉयड के लिए भी इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है।

दोनों फीचर्स को WABetainfo द्वारा देखा गया है जो एक मंच है जो वॉट्सऐप फीचर्स को आम यूजर्स के लिए जारी करने से पहले टेस्ट करता है। एंड्रॉयड 2.22.17.12 के लिए वॉट्सऐप बीटा में देखा गया पहला फीचर,टेस्टिंग करने वालों के एक छोटे ग्रुप के लिए चल रहा है और यह बताता है कि वॉट्सऐप जल्द ही ग्रुप एडमिन को सभी के लिए मैसेजे को हटाने की अनुमति देगा। एक ग्रुप एडमिन में सभी के लिए आने वाले मैसेज को हटा सकता है। ग्रुप के मेंबर यह देख पाएंगे कि एडमिन ने चैट बबल के जरिए किसी अन्य ग्रुप मेंबर द्वारा भेजे गए मैसेज को हटा दिया है। यह फीचर ग्रुप एडमिन को अपने वॉट्सऐप ग्रुप को बेहतर तरीके से मॉडरेट करने में मदद करेगा।

दूसरा फीचर वॉट्सऐप पर एंड्रॉइड यूजर्स के लिए भी है और यह अभी भी इस पर काम चल रहा है। उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, फीचर ऐप के अंदर ही वॉट्सऐप से नए फीचर्स के लिए लोकलाइज्ड इन-ऐप जानकारी प्रदान करेगा। इससे यूजर्स को वॉट्सऐप फीचर से संबंधित जानकारी के बारे में अप-टू-डेट रहने में मदद मिलेगी।

इन-ऐप ऐलान के अलावा यूजर्स “वॉट्सऐप के अंदर अपने एक्सीपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए टिप्स और ट्रिक्स भी पा सकते हैं।” यह वॉट्सऐप के मालिक Meta के लिए प्राइवेसी और सिक्योरिटी के बारे में जानकारी भेजने के लिए एक पोर्टल भी हो सकता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह चैट सिर्फ पढ़ने के साथ-साथ एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होगी। इसके अलावा यूजर्स WABetainfo के मुताबिक भविष्य में इस चैट को ब्लॉक भी कर सकते हैं। इन दोनों फीचर्स को अभी तक पूरी तरह से जनता के लिए तैयार नहीं किया गया है। इनकी रिलीज की कोई तारीख नहीं है। बहुत कम बीटा टेस्टर्स के लिए एडमिन डिलीट फीचर को रोल आउट किया गया है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#WhatsApp #गरप #एडमन #सबक #मसज #कर #पएग #डलट #रपरट #स #हआ #खलस #जलद #आएग #फचर
2022-08-02 05:16:50
[source_url_encoded