0

WhatsApp चैट को पुराने फोन से नए फोन में ऐसे करें ट्रांसफर

WhatsApp मैसेंजर हर स्मार्टफोन की जरूरी ऐप्स में से है। यह दुनिया की सबसे पॉपुलर मैसेजिंग एप्लिकेशन है जिसे अधिकतर स्मार्टफोन यूजर्स इस्तेमाल करते हैं। लेकिन जब हम कोई नया स्मार्टफोन खरीदते हैं तो चाहते हैं कि हमारी पुराने फोन की वॉट्सऐप चैट नए फोन में ज्यों की त्यों ट्रांसफर हो जाए। आज हम आपको इसी के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। 

पुराने फोन से नए फोन में WhatsApp चैट ट्रांसफर करना बहुत ही आसान काम है। महज 3-4 स्टेप्स फॉलो करके आप तुरंत अपनी पुरानी वॉट्सऐप चैट को नए फोन में ट्रांसफर कर सकते हैं। यहां हम आपको पुराने एंड्रॉयड फोन से नए एंड्रॉयड फोन में वॉट्सऐप चैट ट्रांसफर करने का तरीका बता रहे हैं। 
 

How to transfer WhatsApp chat from old Android phone

  • अपने पुराने फोन में WhatsApp ऐप को ओपन करें। 
  • दाहिने हाथ की तरफ सबसे ऊपरी कोने में तीन डॉट्स पर टैप करें। 
  • यहां से Settings में जाएं। 
  • सेटिंग्स में जाकर Chats पर टैप करें। 
  • भीतर जाने पर आपको नीचे की तरफ Transfer chats का ऑप्शन दिखाई देगा। 
  • ट्रांसफर चैट वाले ऑप्शन पर टैप करें और ऐप में नया पेज खुलेगा जिसमें लिखा होगा- Transfer chat history to Android phone
  • इसके नीचे Start का बटन होगा, उस पर टैप कर दें। 
  • जैसे ही स्टार्ट पर टैप करेंगे, ऐप में एक स्कैनर खुलेगा जिसके ऊपर कुछ निर्देश लिखे होंगे। 

निर्देशों के अनुसार, आपको अब अपने नए फोन में WhatsApp मैसेंजर डाउनलोड करना है, उसके बाद उस पर उसी फोन नम्बर से रजिस्टर करना होगा। 

  • रजिस्टर करने के बाद जब आप आगे बढ़ेंगे तो नए फोन में Transfer chat history from old phone का ऑप्शन दिखाई देगा। 
  • यहां Start पर टैप करें और आपके सामने एक QR कोड दिखाई देगा। इस कोड को पुराने फोन में ओपन हुए स्कैनर से स्कैन कर लेना है। 

इसके बाद आपके पुराने फोन की सारी WhatsApp चैट नए फोन में आ जाएगी। इस तरह से आप बहुत ही आसानी से पुराने फोन से नए फोन में WhatsApp चैट ट्रांसफर कर सकते हैं। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#WhatsApp #चट #क #परन #फन #स #नए #फन #म #ऐस #कर #टरसफर
https://hindi.gadgets360.com/how-to/how-to-transfer-whatsapp-chat-from-old-android-phone-to-new-phone-step-by-step-guide-news-6765783