0

WhatsApp ने नवंबर में 37 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट किए बैन!

WhatsApp ने प्लेटफॉर्म को सुरक्षित बनाए रखने के लिए 38 लाख के लगभग अकाउंट्स पर एक्शन लिया और इन्हें बैन कर दिया है। इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने एक अधिकारिक पोस्ट में यह जानकारी दी है। इनमें से 10 लाख के लगभग ऐसे अकाउंट्स थे जो भारतीय यूजर्स द्वारा फ्लैग किए गए थे। इन सभी एक्शन लेते हुए मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने इन्हें बैन कर दिया है ताकि यूजर्स को स्पैम, फिशिंग आदि हमलों से सुरक्षित रखा जा सके। नवंबर में प्लेटफॉर्म पर 946 शिकायतें यूजर्स की ओर से मिलीं जिसमें 830 अकाउंट्स को बैन करने की अपील की गई थी। 

नवंबर से पहले महीने यानि अक्टूबर में भी कंपनी ने 23 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को बैन कर दिया था। इस दौरान WhatsApp ने कुल 23.24 लाख अकाउंट्स को बैन किया था। नवंबर में बैन किए 37.16 लाख अकाउंट्स में से 9.9 लाख अकाउंट्स को कंपनी ने पहले ही बैन कर दिया था, इससे पहले कि यूजर्स उन्हें फ्लैग करते। इसी तरह अक्टूबर में भी कंपनी ने 8.11 लाख अकाउंट्स को यूजर्स के फ्लैग करने से पहले ही बैन कर दिया था। 

आईटी नियम 2021 के अंतर्गत वॉट्सऐप ने नवंबर 2021 की रिपोर्ट में कहा है कि इसने 1 नवंबर 2022 से 30 नवंबर 2022 के बीच 37 लाख 16 हजार अकाउंट्स को बैन किया है। इनमें से 9.9 लाख अकाउंट्स को यूजर्स के द्वारा रिपोर्ट करने से पहले ही बैन कर दिया गया था। भारतीय अकाउंट की पहचान +91 नम्बर से की जाती है। 

पिछले साल सरकार ने नए आईटी नियमों को लागू किया था जिनके मुताबिक, 50 लाख से ज्यादा यूजर्स रखने वाले डिजिटल प्लेटफॉर्म को हर महीने अपनी पब्लिक कम्प्लायंस रिपोर्ट पेश करनी होगी। इसमें प्लेटफॉर्म को बताना होगा कि महीनेभर में उसे कितनी शिकायतें प्राप्त हुईं और उसके लिए क्या एक्शन लिया गया। बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर भड़काऊ भाषण, गलत जानकारी और फेक न्यूज जैसी चीजें पिछले कुछ समय से काफी बढ़ गई हैं जिसके कारण प्लेटफॉर्म अब इस तरह की अफवाहें और गलत जानकारी फैलाने वाले यूजर्स के लिए सख्त कदम उठा रहे हैं। वॉट्सऐप को नवंबर में यूजर्स द्वारा अकाउंट्स के खिलाफ अक्टूबर की तुलना में ज्यादा शिकायतें मिली हैं। नवंबर में प्लेटफॉर्म पर 946 शिकायतें मिलीं जिसमें 830 अकाउंट्स को बैन करने की अपील की गई थी। वहीं, प्लेटफॉर्म ने इसमें 73 अकाउंट्स के खिलाफ एक्शन लिया। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#WhatsApp #न #नवबर #म #लख #स #जयद #भरतय #अकउट #कए #बन
2022-12-22 03:21:51
[source_url_encoded