वॉट्सऐप भारत में समय समय पर संदिग्ध यूजर्स को बैन करने की कार्रवाई करता रहता है। ताजा रिपोर्ट में प्लेटफॉर्म की ओर से जानकारी दी गई है कि सितंबर में इसने 26.85 लाख यूजर्स के अकाउंट्स को भारत में बैन किया है। इससे पहले महीने यानि कि अगस्त में बैन किए गए यूजर्स की संख्या 23.28 लाख थी। प्लेटफॉर्म ने सितंबर में 15% अधिक यूजर्स को बैन किया है। इतना ही नहीं, इनमें से 8.72 लाख यूजर्स ऐसे थे, जिनके बारे में दूसरे यूजर्स द्वारा फ्लैग किए जाने के पहले ही उनके बैन कर दिया गया।
सितंबर की यूजर सेफ्टी रिपोर्ट जारी करते हुए कंपनी ने कहा कि 1 सितंबर से 30 सितंबर के बीच उसने 26 लाख 85 हजार यूजर्स को बैन किया है। इंडियन अकाउंट की पहचान +91 फोन नम्बर से की जाती है। पिछले साल लागू हुए नए आईटी नियमों के तहत डिजिटल प्लेटफॉर्म्स, जिनके पास 50 लाख से ज्यादा यूजर्स हैं, को हर महीने कम्प्लायंस रिपोर्ट प्रकाशित करनी है। इसमें कंपनी बताएगी कि कितने यूजर्स के खिलाफ शिकायत प्राप्त हुई और उसके लिए क्या एक्शन लिया गया।
बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पिछले कुछ समय में भड़काऊ भाषण, गलत जानकारी और फेक न्यूज़ फैलान के लिए ज्यादा इस्तेमाल किए जाने लगे थे। इसी को देखते हुए सरकार सख्त हुई और अब डिजिटल प्लेटफॉर्म भी ऐसे यूजर्स के लिए सख्ती से पेश आ रहे हैं, और उन्हें बैन कर दिया जाता है।
इसके अलावा, वॉट्सऐप एक नए फीचर पर भी काम कर हा है जिसका नाम है ‘सेल्फ-मैसेजिंग फीचर’। यह ऐसा फीचर होगा जिससे आप खुद को ही मैसेज भेज सकेंगे। फिलहाल आप वॉट्सऐप पर खुद को कोई मैसेज नहीं भेज पाते हैं, अगर आपको अपना ही मैसेज प्राप्त करना होता है तो पहले उसे किसी करीबी को भेजना पड़ता है। लेकिन नए फीचर से यह समस्या खत्म हो जाएगी। फीचर अभी बीटा टेस्टिंग फेज में है, जल्द ही कंपनी इसे रोल आउट करने की तैयारी कर रही है।
Source link
#WhatsApp #न #फर #कस #सदगध #यजरस #क #लगम #लख #स #जयद #अकउट #बन
2022-11-02 11:27:38
[source_url_encoded