0

WhatsApp पर अब iOS यूजर्स भेज सकते हैं हाई-क्वालिटी में फोटो और वीडियो, जानें कैसे?

व्हाट्सऐप (WhatsApp) के बीटा वर्जन को Android ऑपरेटिंग सिस्टम पर इस्तेमाल करने वाले टेस्टर्स पिछले कुछ समय से HD क्वालिटी में फोटो और वीडियो शेयर करने का लुत्फ उठा रहे हैं। इस फीचर में यूजर्स फोटो या वीडियो को भेजते समय एक खास ‘HD’ ऑप्शन को चुन कर उन्हें हाई-क्वालिटी में भेज सकते हैं। यूं तो यह फीचर अभी तक iOS यूजर्स को नहीं मिला है, लेकिन एक व्हाट्सऐप फीचर्स ट्रैकर के अनुसार, iOS पर WhatsApp इस्तेमाल करने वाले यूजर्स जल्द फोटो या वीडियो को डॉक्यूमेंट के रूप में ऑरिजनल क्वालिटी में भेज सकेंगे।

WABetaInfo की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp ने ऐप स्टोर (बिल्ड नंबर 23.24.73) पर एक नया स्टेबल अपडेट सबमिट किया है जो यूजर्स को आसानी से ऑरिजनल क्वालिटी में फोटो और वीडियो को डॉक्यूमेंट के रूप में भेजने की अनुमति देता है। इसका मतलब है कि iOS यूजर्स ऐप के जरिए जो तस्वीरें और वीडियो शेयर करेंगे, वे अपनी मूल क्वालिटी में होंगे, जिससे रिसीवर को खराब क्वालिटी या बेहद कम्प्रेस्ड फाइल नहीं मिलेगी।

ट्रैकर के मुताबिक, इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए शेयर शीट में डॉक्यूमेंट ऑप्शन को चुनकर तस्वीरों और वीडियो को शेयर करना होगा। इसके अलावा, यह भी कहा गया है कि फीचर अभी रोलआउट होना शुरू हो रहा है और जो भी iOS यूजर WhatsApp का उपयोग करता है उसे तुरंत ऐप को अपडेट करना होगा। फीचर लेटेस्ट 23.24.73 वर्जन पर उपलब्ध है।

हालांकि, ध्यान रखें कि ऑरिजनल क्वालिटी वाले फोटो और वीडियो शेयर करने से आपके मासिक प्लान से अधिक डेटा की खपत होगी। ऐसा विशेष रूप से वीडियो फाइलों के साथ होता है। ऐसे में सीमित मोबाइल डेटा को इस्तेमाल करते समय आपको इस बात का खास खयाल रखना होगा।

इससे अलग बता दें कि इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म एक और ऑप्शनल फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को व्हाट्सऐप स्टेटस को सीधे इंस्टाग्राम पर शेयर करने की अनुमति दे सकता है। इसे Google Play Store पर Android के लिए WhatsApp Beta v2.23.25.20 पर देखा गया था। प्लेटफॉर्म पहले से ही यूजर्स को फेसबुक पर व्हाट्सऐप स्टेटस शेयर करने का विकल्प देता है। नया फीचर भी कुछ ऐसा ही हो सकता है।

Source link
#WhatsApp #पर #अब #iOS #यजरस #भज #सकत #ह #हईकवलट #म #फट #और #वडय #जन #कस
2023-12-05 13:49:40
[source_url_encoded