0

WhatsApp पर इस फीचर से कर पाएंगे कॉल शेड्यूल, जानें स्टेप बाय स्टेप तरीका

कोविड-19 के बाद से वर्क फ्रॉम होम का कल्चर काफी लोकप्रिय हुआ है। इससे पता चला कि मीटिंग के लिए ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि वर्चुअल तौर पर भी मीटिंग हो सकती है। WhatsApp दुनिया भर में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है जो कि आमतौर पर सभी के फोन में पाया जा सकता है। वॉट्सऐप का एक इवेंट नाम का फीचर है जो कि कॉल शेड्यूल को आसान बनाता है। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि यह फीचर सिर्फ ग्रुप पर ही काम करता है। इस फीचर के जरिए यूजर्स सीधे वॉट्ऐसप के अंदर कॉल शेड्यूल कर सकते हैं। ऐसे में आपको अन्य किसी भी थर्ड पार्टी ऐप के जरिए वर्चुअल मीटिंग सेट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यहां हम आपको वॉट्सऐप पर कॉल शेड्यूल करने का तरीका स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं।

WhatsApp पर कॉल कैसे करें शेड्यूल:

सबसे पहले आपको अपने फोन पर WhatsApp खोलना है।
 

उसके बाद आपको उस ग्रुप पर जाना है, जहां पर आप कॉल शेड्यूल करना चाहते हैं।
 

Latest and Breaking News on NDTV

अब आपको मैसेज बार में नीचे बाईं ओर + आइकन पर टैप करना है।
 

Latest and Breaking News on NDTV

अब यहां पर फोटो, कैमरा, लोकेशन समेत कई ऑप्शन नजर आ रहे हैं, जिसमें से आपको “इवेंट” आइकन पर क्लिक करना है।
 

Latest and Breaking News on NDTV

अब आपको इवेंट क्रिएट करना है, उसका नाम दर्ज करना है और समय निर्धारित करना है।
 

Latest and Breaking News on NDTV

अगर आपको मीटिंग लिंक के जरिए शुरू करनी है तो टॉगल ऑन करना है, जिसमें आप वीडियो या ऑडियो कॉल का चयन कर सकते हैं। आखिर में आपको सेंड बटन पर टैप करना है।
 

Latest and Breaking News on NDTV

अगर आपको बाद में किसी कारणवश मीटिंग कैंसल करनी पड़ती है तो आप चैट में उसी मीटिंग शेड्यूल में एडिट एवेंट पर क्लिक करके कैंसल कर सकते हैं।

 

Source link
#WhatsApp #पर #इस #फचर #स #कर #पएग #कल #शडयल #जन #सटप #बय #सटप #तरक
2024-12-29 14:34:57
[source_url_encoded