0

Whatsapp पर किसी ने मैसेज भेजकर कर दिया है डिलीट, ये है पढ़ने का आसान तरीका

WhatsApp आज के समय में सबसे ज्यादा लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। दुनिया भर में करोड़ों यूजर्स इसका इस्तेमाल करते हैं। अगर आपका कोई दोस्त या करीबी आपको वॉट्सऐप पर मैसेज भेजकर डिलीट कर देता है। आपको उस मैसेज को जानने की इच्छा होती है और हमेशा मन में यह सवाल रहता है कि आखिर क्या मैसेज भेजा गया था? तो आप बिलकुल सही जगह पर आएं हैं। यहां आप आसानी से जान पाएंगे कि आपके दोस्त ने आपको क्या लिख कर डिलीट किया है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि वॉट्सऐप पर डिलीट फॉर ऑल हुए मैसेज को किस प्रकार पढ़ा जा सकता है।

WhatsApp पर डिलीट हुए मैसेज को पढ़ने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस कुछ इस प्रकार है:

सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में जाकर wa web plus extension सर्च करना है।
 

उसके बाद आपको क्रॉम स्टोर पर wa web plus extension नजर आ जाएगा, अब आपको उस पर क्लिक करना है।
 

Latest and Breaking News on NDTV

Wa web plus extension खुलने के बाद आपको दाईं ओर टॉप पर Add to chrome पर क्लिक करना है। उसके बाद आपको परमिशन देनी है।
 

Latest and Breaking News on NDTV

फिर आपको वॉट्सऐप पर दोबारा वापस आना है और टॉप में दाईं ओर पर दिए गए एक्सटेंशन आइकन पर क्लिक करना है।

Latest and Breaking News on NDTV

एक्सटेंशन आइकन पर क्लिक करने के बाद आपको Wa web plus पर क्लिक करना है।
 

Latest and Breaking News on NDTV

अब आपको कुछ ऑप्शन नजर आएंगे, जिसमें आपको Restore deleted message पर टिक करना है।
 

Latest and Breaking News on NDTV

अब वापस किसी यूजर की चैट पर उनके डिलीट हुए मैसेज पर क्लिक करके देख सकते हैं कि उन्होंने आपको क्या भेजा था।

Latest and Breaking News on NDTV

 

Source link
#Whatsapp #पर #कस #न #मसज #भजकर #कर #दय #ह #डलट #य #ह #पढन #क #आसन #तरक
2024-10-27 05:56:43
[source_url_encoded