WhatsApp यूजर्स को अब डॉक्यूमेंट स्कैन करने के लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप पर निर्भर नहीं करना पड़ेगा। WhatsApp का नया फीचर इसकी आजादी देता है। इन-ऐप कैमरा के माध्यम से आप डॉक्यूमेंट स्कैन कर पाएंगे। साथ ही इस स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट को कॉनटेक्ट लिस्ट के किसी भी कॉन्टेक्ट के साथ शेयर कर सकेंगे। यह सब ऐप के भीतर ही संभव हो सकेगा। इससे पहले यूजर को डॉक्यूमेंट स्कैन के लिए बाहर जाकर किसी थर्ड पार्टी ऐप से स्कैन करना होता था। फिर उसे फोल्डर में सेव करके तब ऐप में वापस आकर शेयर किया जाता था। लेकिन अब यह झंझट खत्म हो गया है।
WhatsApp में ऐसे करें डॉक्यूमेंट स्कैन
- iPhone पर Whatsapp के डॉक्यूमेंट स्कैनर को इस्तेमाल करने के लिए अपने फोन पर Whatsapp ऐप को खोलें।
- अब बॉटम बार में मौजूद ‘+’ बटन पर टैप करें।
- यहां से Documents को सिलेक्ट करें।
- यहां पर आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे- “Choose from files”, “Choose photo or video” और “Scan document”
- Scan document पर आपको क्लिक करना होगा जिसके बाद इन-ऐप कैमरा खुल जाएगा। अब आपको अपना डॉक्यूमेंट व्यूफाइंडर के नीचे रखना होगा। इसके बाद शटर पर टैप करना होगा और डॉक्यूमेंट स्कैन हो जाएगा।
- स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट को आप यहां से किसी भी कॉन्टेक्ट को शेयर कर सकते हैं। हालांकि Android पर यह सुविधा कब तक उपलब्ध होगी, अभी इस बारे में कंपनी ने स्पष्ट नहीं किया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#WhatsApp #पर #चटक #म #कर #डकयमट #सकन #यह #रह #आसन #तरक
2025-01-05 14:27:54
[source_url_encoded