फीचर ट्रैकर WABetainfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, फ्यूचर अपडेट में वॉट्ऐप अपने प्लेटफॉर्म पर अवतारों के लिए एक डेडिकेटेड सेक्शन पेश कर सकता है। एंड्रॉयड के लिए यह सेक्शन बीटा वर्जन 2.22.16.11 पर देखा गया था, जो Google Play बीटा प्रोग्राम के जरिए उपलब्ध है। कहा जाता है कि कंपनी ऐसे फीचर पर काम कर रही है, जो यूजर्स को उनका अवतार बनाने और उसे कस्टमाइज करने देगा। यूजर्स इसे स्टिकर के तौर पर शेयर कर सकेंगे।
‘अवतारों’ को सबसे पहले एंड्रॉयड के लिए वॉट्सऐप बीटा वर्जन 2.22.15.5 के साथ स्पॉट किया गया था। रिपोर्ट बताती है कि यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान इन अवतारों के साथ खुद को बदलने की इजाजत दी जा सकती है। वॉट्सऐप ने अभी तक इस फीचर की घोषणा नहीं की है। बताया जाता है कि यह डेवलपमेंट फेज में है। फीचर की लॉन्चिंग के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।
अवतार सेक्शन का एक कथित स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। इससे उन संभावित अवतारों की जानकारी मिलती है, जिन्हें यूजर्स क्रिएट करने में सक्षम होंगे। इमेज के नीचे ‘क्रिएट योर अवतार’ का ऑप्शन दिखाई देता है। एक अन्य स्क्रीनशॉट में कहा गया है, ‘वॉट्सऐप पर आपकी मौजूदगी का एक नया तरीका’। कहा जाता है कि इस प्लेटफॉर्म के लिए अवतारों को फेसबुक से लिया गया है।
हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप एंड्रॉयड ऐप पर स्टेटस अपडेट के लिए क्विक रिएक्शन पेश करने पर भी काम कर रहा है। यह फीचर कथित तौर पर एंड्रॉयड के लिए वॉट्सऐप बीटा वर्जन 2.22.16.10 के साथ देखा गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी विंडोज डेस्कटॉप वॉट्सऐप ऐप के बीटा वर्जन के लिए एक अपडेटेड गैलरी व्यू जारी करने पर भी काम कर रही है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#Whatsapp #पर #जलद #आएग #नय #फचर #अपन #अवतर #बनकर #दसत #क #भज #सकग #सटकर
2022-07-21 12:06:50
[source_url_encoded