×
WhatsApp में आए तीन बड़े बदलाव: अब दिखेंगे ऐड, सब्सक्रिप्शन और प्रमोटेड चैनल्स | New WhatsApp Update Status Ads and Exclusive Channel Features Explained

WhatsApp में आए तीन बड़े बदलाव: अब दिखेंगे ऐड, सब्सक्रिप्शन और प्रमोटेड चैनल्स | New WhatsApp Update Status Ads and Exclusive Channel Features Explained

WhatsApp स्टेटस में आएंगे विज्ञापन

अब जब आप अपने दोस्तों या चैनल्स के स्टेटस देखेंगे तो बीच में विज्ञापन (Ads) भी नजर आ सकते हैं। ये विज्ञापन पर्सनलाइज्ड होंगे यानि आपकी पसंद और इंटरेस्ट के अनुसार दिखाई देंगे। इसका मकसद है कि यूजर्स को ऐसे बिजनेस तक पहुंचने में मदद मिले जो उनके लिए उपयोगी हो सकते हैं। हालांकि कुछ यूजर्स को इससे इंटरफेस में रुकावट महसूस हो सकती है।

WhatsApp चैनल सब्सक्रिप्शन की सुविधा

अब WhatsApp पर भी आप पसंदीदा चैनल्स को सब्सक्राइब कर पाएंगे। जैसे यूट्यूब पर कुछ कंटेंट फ्री होता है और कुछ प्रीमियम वैसे ही यहां भी कुछ अपडेट्स सभी को मिलेंगे, लेकिन एक्सक्लूसिव कंटेंट सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए होगा। यूजर्स हर महीने एक तय फीस देकर चैनल सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं।

WhatsApp चैनल प्रमोशन का विकल्प

WhatsApp अब चैनल एडमिन्स को अपने चैनल को प्रमोट (Promote) करने का मौका देगा। इससे कम रीच वाले चैनल्स भी ज्यादा लोगों तक पहुंच सकेंगे। हालांकि इस प्रमोशन के लिए कितना खर्च करना होगा। इसकी डिटेल फिलहाल सामने नहीं आई है। ये फीचर खासतौर पर बिजनेस और कम्युनिटी चैनल्स के लिए फायदेमंद रहेगा।

क्या आपकी चैट्स सुरक्षित रहेंगी?

इन बदलावों के बाद कई यूजर्स को यह चिंता हो सकती है कि कहीं पर्सनल चैट्स पर इसका असर तो नहीं पड़ेगा। इस पर वॉट्सऐप ने साफ किया है कि चैट्स और कॉल्स पहले की तरह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगी। यानि आपकी बातचीत पूरी तरह गोपनीय और सुरक्षित है। नया बदलाव केवल ‘Updates’ टैब और चैनल्स पर लागू होगा न कि आपके चैट सेक्शन पर।

यह भी पढ़ें: How To Remove Leaked Private Photos: प्राइवेट फोटो या वीडियो लीक होने पर यहां लें मदद, स्टेप-बाय-स्टेप जानें हटवाने का तरीका

Source link
#WhatsApp #म #आए #तन #बड #बदलव #अब #दखग #ऐड #सबसकरपशन #और #परमटड #चनलस #WhatsApp #Update #Status #Ads #Exclusive #Channel #Features #Explained

Previous post

ईरान में भूकंप… इजरायल का हमला या परमाणु टेस्ट, सोशल मीडिया पर लोगों को याद आया ऑपरेशन सिंदूर

Next post

सोना मोहपात्रा@49, सलमान से टकराव पर गैंगरेप की धमकियां: कैलाश खेर-अनु मलिक पर लगाया यौन शोषण का आरोप, टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर बनाई जगह

Post Comment