WhatsApp यूजर्स को इससे टाइपिंग में एक नया अनुभव मिलेगा। यह नया टाइपिंग इंडिकेटर चैट फीड में ही दिखाई देगा। यह एक बबल यानी बुलबुले के जैसा दिखेगा (via) जो चैट विंडो में स्क्रीन के राइट साइड पर मौजूद होगा। जब सामने वाला यूजर कुछ टाइप करेगा तो आपको तीन डॉट इसमें चलते हुए दिखाई देंगे। इस फीचर को यूजर्स को एक्टिवेट करने की जरूरत नहीं होगी। यह डिफॉल्ट रूप से ही चालू हो जाएगा।
नोट करने वाली बात यह भी है कि यह नया फीचर व्यक्तिगत चैट के साथ साथ ग्रुप चैट के लिए भी लागू होगा। यानी जब आप ग्रुप में चैट कर रहे होंगे तो टाइपिंग इंडिकेटर में उन सभी यूजर्स के प्रोफाइल भी देखे जा सकेंगे जो उस वक्त आपके अलावा टाइप कर रहे होंगे। यानी अब चैट में मल्टीपल यूजर्स टाइपिंग इंडिकेटर में दिखाई देंगे।
Whatsapp से जुड़ी अन्य खबरों की बात करें तो इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (I4C) ने डिजिटल फ्रॉड की रोकथाम के लिए 59 हजार से ज्यादा WhatsApp अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है। साइबर क्राइम का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है, ऐसे में यह पहल खतरे से बचाने के प्रयास का हिस्सा है। यह एक्शन 2021 में I4C के तहत शुरू की गई सिटीजन फाइनेंशियल साइबर फ्रॉड रिपोर्टिंग एंड मैनेजमेंट सिस्टम की उपलब्धियों के तहत उठाए गए हैं।
यह सिस्टम 9.94 लाख से ज्यादा कंप्लेंट को प्रभावी तरीके से मैनेज करते हुए 3,431 करोड़ रुपये से ज्यादा के फानेंशियल नुकसान को रोकने में मददगार रहा है। डिजिटल फ्रॉड को रोकने के लिए 1,700 Skype आईडी और 59 हजार WhatsApp अकाउंट ब्लॉक किए गए।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#WhatsApp #म #आय #नय #टइपग #फचर #अब #बदल #जएग #टइपग #क #अदज #जन #इसक #बर #म
2024-12-07 03:17:23
[source_url_encoded