Meta (पहले Facebook) के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इस फीचर रोलआउट की जानकारी फेसबुक पर शेयर की। उन्होंने कहा कि अब वॉट्सऐप यूजर्स रिसीव होने वाले मैसेज पर इमोजी रिएक्शन का इस्तेमाल कर सकेंगे। शुरुआत में 6 इमोजी को शामिल किया है। इसमें थम्सअप, हार्ट, लाफ्टर, सरप्राइज, सैड और थैंक्स इमोजी उपलब्ध करवाए गए हैं। सभी यूजर्स के लिए यह नया इमोजी रिएक्शन फीचर उपलब्ध है।
कंपनी का कहना है कि आने वाले समय में इसमें और अधिक इमोजी जोड़े जाएंगे। हम आपको स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं कि आप वॉट्सऐप के नए रिएक्शन फीचर को कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं-
सबसे पहले अपने वॉट्सऐप में कोई भी चैट ओपन करें।
जिस भी मैसेज पर आप रिएक्शन देना चाहते हैं उस पर टैप करके होल्ड रखें।
होल्ड रखते ही आपको उसी मैसेज के लिए एक पॉप-अप दिखाई देगा। इसमें आपको ऊपर बताए गए इमोजी दिखाई देंगे जिनमें से आप कोई भी एक इमोजी सिलेक्ट करके उस मैसेज पर रिएक्शन दे सकते हैं।
सिलेक्ट किया गया इमोजी उस मैसेज के नीचे रिएक्शन के रूप में दिखाई देने लगेगा।
इसका फायदा भी जान लें। इससे पहले किसी मैसेज के रिएक्शन देने के लिए यूजर चैट बॉक्स में जाकर इमोजी सिलेक्ट करना पड़ता था। इसमें अधिक समय लगता था क्योंकि बहुत सारे इमोजी में कोई इमोजी सिलेक्ट करना होता था। अब कॉमन रिएक्शन वाले इमोजी पॉपअप में ही उपलब्ध हैं जो कि तुरंत रिएक्शन के रूप में किसी मैसेज पर लगाए जा सकते हैं। इससे आपको चैटबॉक्स में अंदर जाकर इमोजी सिलेक्ट करने की जरूरत नहीं है और किसी भी मैसेज पर तुरंत रिएक्ट किया जा सकता है।
Source link
#Whatsapp #म #आय #मसज #रएकशन #फचर #झट #स #कर #कस #भ #मसज #पर #रएकट #जन #तरक
2022-05-07 07:32:47
[source_url_encoded