Whatsapp ने मैसेज को चैट में ढूंढना अब और आसान बना दिया है। जल्द ही यूजर्स इस सुविधा को इस्तेमाल कर सकेंगे। मैसेज को खोजने के लिए अब आपको पूरी चैट को खंगालने की जरूरत नहीं पड़ेगी, आप सीधे तारीख डालकर भी मैसेज को सर्च कर सकेंगे। कंपनी ने इस फीचर को टेस्ट फ्लाईट ऐप पर रोल आउट कर दिया है। इसे सर्च फॉर मैसेज बाई डेट (Search For Messages By Date) का नाम दिया गया है।
कंपनी ने इसे आईओएस 22.24.0.77 के वॉट्सऐप बीटा पर इसी नाम से लिस्ट किया है। आज इस फीचर को एंड्रॉयड टेबलेट सपोर्ट और आईओएस के कम्पेनियन मोड के लिए भी रिलीज कर दिया गया है। WABetainfo ने इसके बारे में जानकारी दी है। यह फीचर यूजर्स के लिए प्लेटफॉर्म एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए लाया गया है। यूजर्स अब सीधे किसी भी डेट के मैसेज पर जम्प कर सकेंगे और पूरी चैट को स्क्रॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
📝 WhatsApp beta for iOS 22.24.0.77: what’s new?
WhatsApp is releasing the ability to search for messages by date to some lucky beta testers!https://t.co/NVbOyjDS81
— WABetaInfo (@WABetaInfo) December 1, 2022
इसे अपने डिवाइस में अनुभव करने के लिए आपको किसी भी चैट में जाकर सर्च ऑप्शन में जाना होगा। यहां पर अगर आपको कैलेंडर का आइकन दिखता है तो आपके वॉट्सऐप अकाउंट में यह फीचर चालू हो चुका है। अगर नहीं हुआ है, तो घबराएं नहीं, सभी यूजर्स के लिए यह बहुत जल्द उपलब्ध हो जाएगा।
यहां पर ध्यान दें कि आपका वॉट्सऐप लेटेस्ट वर्जन के साथ अपडेट होना चाहिए। कंपनी का कहना है कि आने वाले दिनों में वॉट्सऐप का ये फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। हाल ही में कंपनी ने एक और फीचर मैसेंजर में जोड़ा था जिसकी मदद से यूजर खुद की मैसेज भेज सकता है। इससे पहले मैसेज खुद को भेजने का ऑप्शन नहीं आता था और किसी दूसरे वॉट्सऐप अकाउंट की मदद लेनी पड़ती थी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#WhatsApp #म #एक #और #धस #फचर #क #एटर #अब #चटक #म #हग #कई #भ #मसज #सरच #जन #कस #करग #कम
2022-12-01 13:11:50
[source_url_encoded