WhatsApp कथित तौर पर एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिसमें चैट मैसेज को चैटिंग के दौरान ही अनुवादित किया जा सकेगा। शुरुआत में यह फीचर हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद, और अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद की सुविधा प्रदान करेगा। लेकिन धीरे-धीरे इसमें अन्य भाषाओं का सपोर्ट भी जोड़ा जा सकता है। WaBetaInfo की ओर से यह जानकारी साझा की गई है। नया फीचर एंड्रॉयड पर लेटेस्ट अपडेट के माध्यम से जोड़ा जाएगा।
वॉट्सऐप में ट्रांसलेशन का यह नया फीचर अपकमिंग Google Play Beta Program के तहत अपडेट के साथ आएगा। जिसके बाद प्लेटफॉर्म का अपडेटेड वर्जन 2.24.15.9 हो जाएगा। कहा गया है कि मैसेजिंग ऐप ने नए फीचर को रोल आउट करना शुरू कर दिया है और जल्द ही यह यूजर्स के पास पहुंचना शुरू हो जाएगा।
WhatsApp से जुड़े अन्य अपडेट्स की बात करें तो हाल ही में इसने एक और नया फीचर रोल आउट करना शुरू किया है, जो ग्रुप मैसेजिंग फीचर की सिक्योरिटी में सुधार के लिए तैयार किया गया है। प्लेटफॉर्म अब यूजर्स को किसी अज्ञात यूजर्स द्वारा किसी ग्रुप में ऐड करने पर बेहतर जानकारी प्रदान करेगा। सर्विस पहले से ही एक सेटिंग प्रदान करती है जो यूजर्स को अंजान को ग्रुप में ऐड करने से रोकने की सुविधा देती है।
WhatsApp ग्रुप चैट के लिए एक नया कार्ड ला रहा है जो किसी यूजर्स द्वारा ग्रुप में ऐड किए जाने के बाद डिस्प्ले किया जाएगा जो उनके कॉन्टैक्ट में नहीं है। यह कार्ड चैट विंडो में दिखाया जाता है और इसमें ग्रुप के बारे में जानकारी होती है जो यूजर्स को ग्रुप के बारे में कॉन्टेक्स्ट प्रदान करेगी। ग्रुप चैट के लिए नए कॉन्टेक्स्ट कार्ड में उस वॉट्सऐप यूजर्स का नाम अलग से होगा जिसने उन्हें ग्रुप में जोड़ा था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#WhatsApp #म #चट #क #दरन #कर #सकग #मसज #टरसलट #आ #रह #नय #फचर
https://hindi.gadgets360.com/apps/whatsapp-may-soon-launch-in-app-message-translations-in-latest-android-update-news-6096973