अपडेटेड इंटरफेस, स्टेटस अपडेट दिखाने के तरीके को बदलता है। पिछले होरिजोंटल लेआउट और प्रोफाइल फोटो आइडेंटिफिकेशन से हटकर नया डिजाइन ज्यादा आसान है। अब यूजर्स पहले शेयर किए गए स्टेटस के थंबनेल प्रीव्यू के जरिए अपडेट टैब के टॉप पर स्टेटस अपडेट ट्रे से सीधे स्टेटस अपडेट का प्रीव्यू कर सकते हैं। यह हर बार स्टेटस अपडेट को खोले बिना कंटेंट पर क्विक व्यू प्रदान करता है।
यूजर्स की प्रतिक्रिया के बाद यह रीडिजाइन अपडेट आया है, जिसने पिछले लेआउट में फीचर्स की कमी को उजागर किया था। प्रीव्यू के लिए बड़े थंबनेल पेश करके वॉट्सऐप ब्राउजिंग एक्सपीरियंस को बेहतर करना चाहता है, जिससे यूजर्स आसानी से यह तय कर सकते हैं कि किस अपडेट को पूरी तरह से देखना है। इसके अलावा रीडिजाइन अपडेट टैब के अंदर चैनल पोस्ट की प्लेसमेंट और विजिबिलिटी को प्रभावित करता है, जिसमें स्टेटस और चैनल अपडेट दोनों शामिल हैं। स्टेटस अपडेट के लिए नया कार्ड-स्टाइल फॉर्मेट ज्यादा बेहतर बनाता है, इससे चैनल अपडेट के तरीके में बदलाव आता है। इन कार्ड-बेस्ड प्रीव्यू का पहला टारगेट स्टेटस अपडेट को आसान चयन और स्टेटस व्यू की सुविधा प्रदान करना है।
वर्तमान में यह रीडिजाइन इंटरफेस बीटा टेस्टिंग फेज में है और बीटा टेस्टर्स के चुनिंदा ग्रुप के लिए उपलब्ध है। वॉट्सऐप के स्टेबल वर्जन में यह कैसा होगा यह सब यूजर्स की प्रतिक्रिया और नई टेक्नोलॉजी पर निर्भर करेगा। WhatsApp अन्य फीचर्स पर भी काम कर रहा है जैसे बेहतर सिक्योरिटी के लिए सभी डिवाइसेज में चैट लॉक को सिंक्रोनाइज करना और एंड्रॉइड के क्विक शेयर जैसा फाइल-शेयरिंग फीचर की टेस्टिंग करना।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#WhatsApp #म #बदल #जएग #सटटस #दखन #क #तरक #टसटग #म #चल #रह #नय #फचर
2024-02-19 04:40:03
[source_url_encoded