क्या है Whatsapp का Writing Help फीचर?
Writing Help एक AI-बेस्ड टूल है जो यूजर्स को मैसेज लिखने में मदद करेगा। इसकी मदद से आप अपने मैसेज को ज्यादा प्रोफेशनल, फनी या सपोर्टिव तरीके से बना सकेंगे। यानी अगर आप किसी को मजेदार मैसेज भेजना चाहते हैं या कोई गंभीर और प्रोफेशनल टोन में जवाब देना चाहते हैं तो यह फीचर आपके लिए स्टाइल सजेस्ट करेगा।
कैसी होगी सुरक्षा?
सबसे अच्छी बात यह है कि WhatsApp इस फीचर को पूरी तरह प्राइवेट प्रोसेसिंग सिस्टम के जरिए पेश करेगा। इसका मतलब है कि आपके मैसेज को न तो WhatsApp पढ़ेगा और न ही उसे किसी सर्वर पर स्टोर किया जाएगा। आपकी सारी जानकारी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेगी, मतलब आपकी चैट्स पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगी।
यह फीचर रहेगा ऑप्शनल
यह फीचर पूरी तरह से वैकल्पिक (Optional) होगा। अगर आप इसे इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो इसे बंद भी कर सकते हैं। यह सुविधा खासतौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी होगी जो कभी-कभी सही शब्दों या टोन को लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं।
हाल ही में आया था Voice Chat फीचर
गौरतलब है कि हाल ही में WhatsApp ने एक और नया फीचर पेश किया था, जिसे Voice Chat कहा जाता है। यह फीचर ग्रुप कॉलिंग के अनुभव को बदल देता है, जहां यूजर्स ग्रुप चैट में स्वाइप करके बिना कॉल किए वॉयस चैट शुरू कर सकते हैं। यह फीचर खासकर उन ग्रुप्स के लिए काम आता है जहां रोजमर्रा की बातचीत ज्यादा होती है।
Source link
#WhatsApp #यजरस #क #लए #खशखबर #Meta #ल #रह #ह #Writing #फचर #जन #कय #हग #फयद #WhatsApp #Writing #Feature #Meta #Adds #Messaging #Smarter



Post Comment