WhatsApp वीडियो कॉल फीचर
WhatsApp इनकमिंग वीडियो कॉल के दौरान कैमरा बंद करने का एक नया ऑप्शन पेश कर सकता है। इस फीचर को एंड्रॉयड ऑथोरिटी ने WhatsApp बीटा वर्जन (Android के लिए 2.25.7.3) पर देखा है। जब आप वीडियो कॉल रिसिव कर रहे होते हैं तो आपको टर्न ऑफ योर वीडियो का ऑप्शन नजर आएगा। अगर आप इस ऑप्शन पर टैप करते हैं तो कैमरा बंद हो जाएगा और कॉल सिर्फ वॉयस कॉल होगी। वर्तमान में आप कॉल एक्सेप्ट करने के बाद ही वीडियो कॉल को डिसेबल कर सकते हैं। आप इसे पहले से नहीं कर सकते हैं। जब आप अपना वीडियो बंद करने का ऑप्शन चुनते हैं तो WhatsApp उसी कॉल के लिए एक्सेप्ट विद आउट वीडियो का एक और ऑप्शन डिस्प्ले करेगा।
जब आप वीडियो कॉल रिसिव करते हैं तो WhatsApp डायरेक्ट आपके फ्रंट कैमरे पर खुलता है। फोन रिंग होने पर आपको अपने फ्रंट कैमरे का प्रीव्यू भी मिलता है। नए फीचर को यूजर की प्राइवेसी को प्रोटेक्ट करने के तरीके के तौर पर देखा जा रहा है, अगर उन्हें अंजान नंबर से वीडियो कॉल मिलते हैं तो यह फायदेमंद फीचर है। आपको बता दें कि आपको अंजान नंबरों से वॉयस या वीडियो कॉल एक्सेप्ट नहीं करना चाहिए, लेकिन अगर आप फिर भी ऐसा करते हैं, तो यह फीचर मददगार हो सकता है।
यह फीचर आपके कॉन्टैक्ट से वीडियो कॉल के लिए भी उपयोगी हो सकता है, अगर आप कभी ऐसी कंडीशन में हों जहां आप अपना कैमरा ऑन नहीं कर सकते। इन सब से पूरी तरह बचाव के लिए आप WhatsApp पर इस फीचर को ऑन कर सकते हैं जो अंजान नंबरों से कॉल को बंद करा देता है। यह अभी भी आपकी कॉल लिस्ट में नजर आएगा, लेकिन अगर यह फीचर चालू है तो आपको अंजान नंबरों से वॉयस या वीडियो कॉल से निपटने की जरूरत नहीं है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#WhatsApp #ल #रह #वडय #कल #पर #नय #फचर #कल #उठन #स #पहल #बद #कर #पएग #अपन #कमर
2025-03-12 13:53:36
[source_url_encoded