सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक पोस्ट में मार्क जुकरबर्ग ने घोषणा की कि वॉट्सऐप, ‘कॉल लिंक’ फीचर को रोल आउट कर रहा है। यह यूजर्स को एक लिंक बनाने और इसे फौरन मैसेजिंग ऐप पर दोस्तों और परिवार के बीच शेयर करने का विकल्प देता है। लिंक पर क्लिक करके सिर्फ एक टैप में कॉल में शामिल हुआ जा सकता है। यह काफी हद तक वैसा ही होगा, जैसे कि Google मीट या माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के लिंक काम करते हैं।
हालांकि कंपनी ने साफतौर पर यह नहीं बताया है कि कौन से प्लेटफॉर्म इस फीचर का सपोर्ट करेंगे। हालांकि उम्मीद है कि यह फीचर एंड्रॉयड और आईओएस पर उपलब्ध होगा। कॉल का लिंक बनाने के लिए यूजर्स को कॉल टैब के अंदर ‘क्रिएट कॉल लिंक’ (Create call links) ऑप्शन पर टैप करना होगा। इसके बाद ऑडियो या वीडियो कॉल के लिए एक लिंक बनाया जा सकता है। इसे परिवार और दोस्तों के साथ शेयर किया जा सकता है। यूजर्स को इस बात का ध्यान रखना होगा कि उनके पास ऐप का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए। यह फीचर इस सप्ताह रोलआउट होना शुरू हो जाएगा।
वॉट्सऐप ने यह भी कहा है कि उसने वॉट्सऐप पर अधिकतम 32 लोगों के लिए ग्रुप वीडियो कॉल की टेस्टिंग शुरू कर दी है। फीचर से जुड़ीं डिटेल्स जल्द शेयर की जाएंगी। ध्यान देने वाली बात यह है कि वॉट्सऐप पर 32 लोगों को ग्रुप वॉयस कॉल में जोड़ने का फीचर पहले से ही मौजूद है। यह एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर उपलब्ध है। अब मैक्सिमम 32 लोगों को ग्रुप वीडियो कॉल पर लाने की तैयारी की जा रही है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#WhatsApp #वटसऐप #पर #Google #मट #जस #फचर #लक #बनकर #कर #सकग #कल #लग #क #लए #गरप #वडय #कल #क #टसटग #शर
2022-09-27 04:55:39
[source_url_encoded