Instagram ने भी ट्विटर पर लोगों को सर्विस डाउन का मैसेज दिया है। इसमें कहा गया है कि फ्रेंड्स थोड़ा दिक्कत से जूझ रहे हैं। हमें पता है कि आपको हमारा प्लेटफॉर्म यूज करने में थोड़ी समस्या हो रही है। हमारे साथ बने रहें, हम इसको फिक्स करने पर काम कर रहे हैं।
कई यूजर्स ने इसको लेकर Twitter पर शिकायत भी की है। वेब सर्विस को ट्रैक करने वाली वेबसाइट downdetector.com पर यूजर्स द्वारा की जा रही शिकायतों में अचानक से ग्रोथ देखने को मिली है। व्हाट्सएप आउटेज की 18 हजार से ज्यादा रिपोर्ट वेबसाइट पर 9 बजे के बाद महज 10 मिनट में दर्ज की गई है।
कई यूजर्स ने ट्विटर पर कई मैसेज पोस्ट किए हैं जिसमें कहा गया है कि इन लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग और कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म्स को वे भारतीय समयनुसार रात 9 बजे के बाद से इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे। फेसबुक के स्वामित्व वाली यह तीनों ऐप्स भारत में मैसेजिंग, फोटो शेयरिंग और सोशल नेटवर्किंग के लिए काफी लोकप्रिय हैं।
ऐसा पहली बार नहीं है जब फेबसुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम ऐप्स डाउन हुई हैं। इससे पहले भी ये ऐप्स कई बार डाउन हुई हैं, जिसकी शिकायत लोगों ने ट्टिटर पर की थी। ट्टिटर पर व्हाट्सएप डाउन, और फेसबुक डाउन का हैशटैग ट्रेंड भी करने लगा था।
Source link
#WhatsApp #Instagram #और #Facebook #डउन #यजरस #न #क #शकयत..
2021-10-04 16:34:18
[source_url_encoded