0

WhatsApp New Feature: सीधा तारीख डालकर सर्च कर सकते हैं मैसेज, ऐसे काम करता है ‘Search by Date’ फीचर

मेटा (Meta) के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने एक नए फीचर को पेश किया है, जो ऐप की सर्च कैपेबिलिटी को बढ़ाता है। लेटेस्ट फीचर यूजर्स को चैट हिस्ट्री में टेक्स्ट इत्यादि खोजने में पहले से ज्यादा सुविधा देता है। अब यूजर्स कोई खास डेट के आधार पर मैसेज को सर्च कर सकते हैं।

Meta के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपने WhatsApp चैनल पर इस फीचर की घोषणा की। कहा जा रहा है कि ‘Search by Date’ फीचर ग्लोबल लेवल पर Android, iOS, Mac, Windows और Web पर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है। कथित तौर पर इसे नवंबर 2023 में बीटा टेस्टिंग में देखा गया था।

WhatsApp पर ‘Search by Date’ फीचर का यूज करने के लिए, यूजर्स को किसी व्यक्तिगत या ग्रुप चैट को खोलना होगा जिसमें वे मैसेज खोजना चाहते हैं। इसके बाद उन्हें Android फोन पर ऊपरी दाएं कोने में तीन बिंदुओं पर टैप करना होगा या iOS डिवाइस पर कॉन्टैक्ट या ग्रुप के नाम पर टैप करना होगा। यदि ऐप को लेटेस्ट उपलब्ध वर्जन में अपडेट किया गया है, तो वे रेगुलर सर्च ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद सर्च आइकन के साथ एक छोटा कैलेंडर देखेंगे। इसके बाद एक पॉप-अप कैलेंडर यूजर्स को अपनी इच्छा अनुसार तारीख चुनने देगा, जो उस तारीख में किए गए या प्राप्त हुए मैसेज को दिखाएगा।
 

उदाहरण के लिए, यदि वे 20 अक्टूबर, 2023 के किसी मैसेज को देखना चाहते हैं, तो वे पॉप-अप कैलेंडर पर डेट, मंथ और ईयर के अनुसार उसे चुन सकते हैं। एक बार तारीख चुनने के बाद, चैट या ग्रुप सीधे उस दिन के मैसेज दिखाएगा, जहां से यूजर्स ऊपर या नीचे स्क्रॉल भी कर सकते हैं। इस फीचर के बिना, यूजर्स को टेक्स्ट तक पहुंचने के लिए पिछले महीनों के मैसेज को स्क्रॉल करने के लिए मजबूर होना पड़ता।

WhatsApp ने हाल ही में ग्लोबल लेवल पर चार नए टेक्स्ट फॉर्मेटिंग ऑप्शन भी पेश किए हैं – बुलेटेड पॉइंट, नंबर्ड लिस्ट्स, ब्लॉक कोट्स और इनलाइन कोट्स। नए फॉर्मेट अब मौजूदा बोल्ड, इटैलिक, स्ट्राइकथ्रू और मोनोस्पेस फॉर्मेटिंग ऑप्शन  में शामिल हो गए हैं।

Source link
#WhatsApp #Feature #सध #तरख #डलकर #सरच #कर #सकत #ह #मसज #ऐस #कम #करत #ह #Search #Date #फचर
2024-02-29 13:25:39
[source_url_encoded