Whatsapp ने नए साल 2025 के लिए यूजर्स को नए स्टिकर और फीचर्स के रूप में गिफ्ट दिया है। ये नए फीचर्स लिमिटिड टाइम के लिए उपलब्ध (via) रहेंगे। नए साल के स्टिकर पैक और कॉलिंग इफेक्ट 20 दिसंबर 2024 से लेकर 3 जनवरी 2025 तक के लिए उपलब्ध होंगे। इन्हें इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को ऐप के लेटेस्ट वर्जन से अपडेट करना होगा। अगर आपके स्मार्टफोन में Whatsapp का लेटेस्ट वर्जन है तो ही इन्हें एक्सेस कर सकेंगे।
फीचर्स की बारे में विस्तार से बात करें तो कंपनी ने वीडियो कॉलिंग के लिए फेस्टिव बैकग्राउंड फीचर में जोड़ा है। न्यू ईयर से प्रेरित नए फिल्टर और इफेक्ट्स आपको वीडियो कॉलिंग के दौरान उपलब्ध होंगे। इसके अलावा कंपनी ने सेलिब्रेशन इमोजी भी जोड़े हैं। इन्हें व्यक्तिगत चैट और ग्रुप चैट, दोनों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। WhatsApp ने एक नया स्टिकर पैक भी जोड़ा है जिसमें नए स्टिकर और अवतार स्टिकर खासतौर पर नए साल के जश्न के लिए एड किए गए हैं।
हाल ही में कंपनी ने वीडियो कॉल में नए इफेक्ट जैसे पपी ईयर्स, कराओके माइक और अंडरवाटर थीम भी जोड़े थे। यूजर्स को अब दस तरह अलग-अलग इफेक्ट यहां मिल जाते हैं। साथ ही यूजर्स अब ग्रुप कॉल के लिए चुनिंदा भागीदार सिलेक्ट कर सकते हैं। यानी ग्रुप वीडियो कॉल में अब पूरी चैट को डिस्टर्ब करने की नौबत को कंपनी ने खत्म कर दिया है। WhatsApp समय-समय पर नए फीचर्स प्लेटफॉर्म पर जोड़ता रहता है। नए साल पर कंपनी ने यूजर्स को नए स्टिकर्स का तोहफा दिया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#WhatsApp #Year #Stickers #नए #सल #क #लए #Whatsapp #म #आए #खस #फचरस #ऐस #कर #इसतमल
2024-12-22 08:13:48
[source_url_encoded