WhatsApp फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने Android के लिए WhatsApp बीटा 2.24.24.12 वर्जन में एक नए फीचर को देखा है। ट्रैकर ने पाया कि व्हाट्सऐप कॉन्टैक्ट और ग्रुप चैट के लिए नए थीम वाले आइकन जोड़ने पर काम कर रहा है। इसके आने के बाद कॉन्टैक्ट और ग्रुप चैट के लिए, खासतौर पर बिना प्रोफाइल पिक्चर वाले अकाउंट को अलग कलर से दिखाया जाएगा।
वर्तमान में बिना प्रोफाइल पिक्चर वाले कॉन्टैक्ट, ग्रुप चैट और कम्युनिटी के आइकन न्यू्ट्रल ग्रे कलर में दिखते हैं, लेकिन सभी का कलर एक समान होने के चलते कई बार पहली नजर में उस अकाउंट को ढूंढना मुश्किल होता है, जिसे हम खोज रहे हो। हालांकि, जैसा कि शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है, अपकमिंग फीचर के आने के बाद अलग-अलग अकाउंट के आइकन विभिन्न कलर से रंगे होंगे।
कलर असाइन करने से एक नजर में कॉन्टैक्ट या ग्रुप को पहचानना आसान हो सकता है। यह काफी हद तक Android OS के कॉन्टैक्ट बुक के समान होगा, जहां कॉन्टैक्ट के आइकन अपने आप अलग-अलग कलर से रंग जाते हैं।
Source link
#WhatsApp #Upcoming #Feature #इस #नए #फचर #क #बद #वहटसऐप #ह #जएग #रगन #चट #ढढन #म #हग #आसन
2024-11-15 16:20:56
[source_url_encoded