WhatsApp फीचर्स ट्रैकर WABteaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp एक नए फीचर को टेस्ट कर रहा है, जिससे Meta के सभी प्लेटफॉर्म के बीच मीडिया शेयरिंग आसान और फास्ट हो जाएगी। इस फीचर को Android के लिए WhatsApp बीटा वर्जन 2.23.25.20 पर देखा गया है। जल्द यूजर्स अपने व्हाट्सऐप स्टेटस अपडेट को सीधा Instagram पर शेयर कर सकेंगे। फीचर फिलहाल टेस्टिंग स्टेज से गुजर रहा है। रिपोर्ट बताती है कि व्हाट्सऐप इंस्टाग्राम के साथ इंटिग्रेशन करने के लिए अपनी शेयरिंग फंक्शनैलिटी को बढ़ा रहा है, जिसे अपकमिंग अपडेट में रोलआउट किया जाएगा।
यदि यूजर्स अपने व्हाट्सऐप स्टेटस अपडेट को इंस्टाग्राम पर शेयर करना चाहते हैं तो उन्हें इस क्रॉस-पोस्टिंग ऑप्शन को पहले इनेबल करना होगा, क्योंकि यह शुरू में निष्क्रिय रहेगा। अच्छी बात यह होगी कि यूजर्स इस ऑप्शन को कभी भी डिसेबल कर सकेंगे और साथ ही इसके जरिए इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए स्टेटस की ऑडियंस को कंट्रोल कर सकेंगे।
बता दें कि WhatsApp ने हाल ही में एक नया प्राइवेसी फीचर रोल आउट करना शुरू किया था। इससे यूजर्स को उनकी चैट में शेयर किए गए लिंक के प्राइवसी लेवल चुनने में मदद मिलती है। पिछले हफ्ते इसे कुछ बीटा टेस्टिंग अकाउंट्स पर देखा गया था। कहा जा रहा है कि वॉट्सऐप ऐप के अंदर एक नया वीडियो व्यू फीचर भी तैयार कर रहा है। हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि कंपनी लिंक्ड डिवाइस के लिए लॉक्ड चैट फीचर पर काम कर रही है और इसके आगामी अपडेट में उपलब्ध होने की उम्मीद है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#WhatsApp #Upcoming #Feature #सटटस #अपडट #क #सध #Instagram #पर #कर #सकग #शयर
2024-04-12 15:36:56
[source_url_encoded