0

WhatsApp Web में आ रहा ये कमाल फीचर, मिलेगी ज्यादा सिक्योरिटी! जानें डिटेल

WhatsApp कथित तौर पर एक नए फीचर पर काम कर रहा है जिसमें यूजर को पहले से ज्यादा प्राइवेसी मिलेगी। यह फीचर WhatsApp Web में यूजर को पहले से अधिक निजता प्रदान करेगा। इसके आने के बाद यूजर्स को WhatsApp Web पर कनेक्ट होने के लिए अपना फोन नम्बर बताने की जरूरत नहीं रह जाएगी। बल्कि यूजरनेम से ही यूजर दूसरे यूजर्स को ढूंढ सकेगा। इससे पहले खबर थी कि यह फीचर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लाया जाएगा। लेकिन अब वेब वर्जन में भी इसे लाने की बात सामने आई है। 

WhatsApp के इस अपकमिंग फीचर के बारे में WABetaInfo ने खुलासा करते हुए कहा है कि वेब क्लाइंट अब यूजर को सिर्फ यूजरनेम के माध्यम से ही कनेक्ट कर सकेगा। अभी तक यूजर को वेब वर्जन पर कनेक्ट होने के लिए दूसरे यूजर को अपना फोन नम्बर बताना पड़ता है। लेकिन नए फीचर के आने के बाद यूजर्स दूसरे यूजर से बिना उनको नम्बर बताने के लिए बाध्य किए जुड़ सकेंगे। यानी कि अगर आप किसी को अपना फोन नम्बर नहीं बताना चाहते हैं, तो उसके बिना भी मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर कनेक्ट हो सकेंगे। 

यूजरनेम आधारित सर्च प्राइवेसी को तो बढ़ाएगी ही, साथ में कम्युनिकेशन ज्यादा सिक्योर हो जाएगी। और यूजर को पर्सनल डिटेल्स भी नहीं देने होंगे। ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म ने इस डेवलपिंग फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। अन्य अपडेट्स की बात करें तो वॉट्सऐप वीडियो कॉलिंग के दौरान इस्तेमाल में आने वाला एक फीचर भी जोड़ने जा रही है। 

हालिया रिपोर्ट में सामने आया है कि वॉट्सऐप ने एक ऐसा फीचर लाने की योजना बनाई है, जिसके जरिए वीडियो कॉल के दौरान वीडियो और म्‍यूजिक ऑडियो को शेयर किया जा सके। हालांकि ऐसा तब होगा जब दूसरा यूजर अपनी स्‍क्रीन शेयर करेगा। इसका फायदा उन लोगों को होगा, जो लंबी चर्चा के दौरान कुछ देर के लिए मल्‍टीमीडिया कंटेंट शेयर करके मनोरंजन करना चाहते हैं। स्क्रीन-शेयरिंग के दौरान रियल टाइम में वीडियो और म्यूजिक ऑडियो शेयर करने की क्षमता से प्लेटफॉर्म पर इंटरैक्शन बढ़ने की उम्मीद है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#WhatsApp #Web #म #आ #रह #य #कमल #फचर #मलग #जयद #सकयरट #जन #डटल
2023-12-30 10:19:07
[source_url_encoded