राजधानी दिल्ली के विधानसभा चुनावों में भाजपा की सरकार बनती दिख रही है। हालांकि, अभी भी कई सीटों पर कांटे की टक्कर है। प्रवेश वर्मा को भी मुख्यमंत्री का फेस बताया रहा है, क्योंकि वे नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल को मात दे सकते हैं।
By Arvind Dubey
Publish Date: Sat, 08 Feb 2025 11:04:04 AM (IST)
Updated Date: Sat, 08 Feb 2025 10:53:04 PM (IST)
HighLights
- सांसद मनोज तिवारी का नाम भी दौड़ में
- पूर्वांचली वोट बैंक ने निभाई अहम भूमिका
- डिप्टी सीएम भी बना सकती है भाजपा
एजेंसी, नई दिल्ली (Next Delhi CM)। दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद अब यहां की तस्वीर साफ हो चुकी है। तय हो गया है कि 27 साल बाद दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। हालांकि अंतिम परिणाम का इंतजार रहेगा।
इस बीच, चर्चा चल पड़ी है कि भाजपा की सरकार में मुख्यमंत्री कौन बनेगा। कुछ नाम चर्चा में हैं जैसे – सांसद मनोज तिवारी, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, नई दिल्ली सीट से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे प्रवेश वर्मा और मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले रमेश बिधूड़ी।
दिल्ली सीएम की रेस में ये नाम आगे
- मनोज तिवारी, सांसद
- वीरेंद्र सचदेवा, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष
- प्रवेश वर्मा, नई दिल्ली सीट से केजरीवाल के खिलाफ प्रत्याशी
- रमेश बिधूड़ी, आतिशी के खिलाफ भाजपा प्रत्याशी
कौन बनेगा सीएम… पढ़िए रवि किशन की प्रतिक्रिया
किसे पता था कि योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के सीएम बनाए जाएंगे, किसने सोचा था कि नायब सिंह सैनी हरियाणा के मुख्यमंत्री बन सकते हैं, इसलिए पार्टी तय करेगी और कोई हैरान करने वाला नाम भी सामने आ सकता है। – रवि किशन, भाजपा सांसद
यहां भी क्लिक करें – BJP को 9 राउंड में 25 हजार की बड़ी बढ़त, क्या सपा से लेगी अयोध्या की हार का बदला?
क्या स्मृति ईरानी बनेंगी दिल्ली की सीएम
चर्चा है कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व स्मृति ईरानी को दिल्ली की सीएम बना सकती है। सोशल मीडिया पर पहले से ही चर्चा थी कि पार्टी उन्हें दिल्ली के सीएम के रूप में प्रोजेक्ट कर सकती है। हालांकि ऐसा नहीं हुआ।
#Delhi #भजप #क #सरकर #बन #त #कन #बनग #दलल #क #सएम #समत #ईरन #नपर #शरम #क #नम #भ #चरच #म
#Delhi #भजप #क #सरकर #बन #त #कन #बनग #दलल #क #सएम #समत #ईरन #नपर #शरम #क #नम #भ #चरच #म
Source link