नई दिल्ली. दीपिका की हैट्रिक गोल की बदौलत गत चैंपियन भारत ने सोमवार (9 दिसंबर) को महिला जूनियर एशिया कप (Womens Junior Asia Cup) में मलेशिया को 5-0 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. यह टूर्नामेंट के इतिहास में मलेशिया पर भारत की लगातार तीसरी जीत है. इससे पहले भारत ने 2015 में 9-1 और 2023 में 2-1 से जीत हासिल की थी.
रविवार को बांग्लादेश को 13-1 से हराने के बाद, भारत को मलेशिया के खिलाफ शुरुआती गोल करने में संघर्ष करना पड़ा. मलेशिया की खिलाड़ियों ने भारत के प्रयासों पर लगातार पानी फेरा. लेकिन मैच के दूसरे हाफ में वैष्णवी फालके (32वें मिनट) के गोल के बाद भारतीय टीम ने गोल की झड़ी लगा दी.
दीपिका ने 37वें, 39वें और 48वें मिनट में गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी की, जबकि कनिका सिवाच ने 38वें मिनट में एक और गोल किया. दीपिका छह गोल के साथ टूर्नामेंट की शीर्ष स्कोरर हैं. इस जीत के साथ भारत छह अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर है. चीन के भी छह अंक हैं, लेकिन वह बेहतर गोल अंतर के कारण शीर्ष पर है.
FIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 23:42 IST
Source link
#Womens #Asia #Cup #भरत #न #मलशय #क #स #रद #दपक #न #दग #हटरक #गल
[source_link