0

World Chess Championship: 9वीं बाजी के बाद भी बढ़त नहीं ले पाए भारत के गुकेश, लिरेन ने कराई बराबरी

नई दिल्ली. भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश और चीन के डिंग लिरेन के बीच अगला चेस वर्ल्ड चैंपियन बनने की जंग लगातार मुश्किल होती जा रही है. डी गुकेश और गत चैंपियन डिंग लिरेन ने वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में लगातार छठी बाजी ड्रॉ खेली. यह दोनों खिलाड़ियों की 9 बाजियों में सातवां ड्रॉ था. दोनों खिलाड़ियों ने एक-एक मुकाबले जीते भी है. इस तरह 9 बाजियों के बाद डी गुकेश और डिंग लिरेन 4.5-4.5 अंकों के साथ बराबरी पर बने हुए हैं.

फीडे वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का खिताबी राउंड 14 बाजियों का है. जो खिलाड़ी चैंपियनशिप में पहले 7.5 अंक लाएगा, वह विजेता बनेगा. डी गुकेश और डिंग लिरेन गुरुवार को नौवीं बाजी में आमने-सामने आए. दोनों ने एकदूसरे को शिकस्त देने की पूरी कोशिश की, लेकिन किसी को कामयाबी नहीं मिली. इसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने 54 चाल के बाद बाजी को ड्रॉ कराने पर सहमति जताई. शुक्रवार को आराम का दिन है जिसके बाद दोनों खिलाड़ी शनिवार को फिर मुकाबला शुरू करेंगे.

25 लाख डॉलर की इस इनामी चैंपियनशिप में अब सिर्फ पांच बाजियां बची हैं और अगर 14 दौर के बाद भी स्कोर बराबर रहता है तो विजेता का निर्धारण करने के लिए ‘फास्टर टाइम कंट्रोल’ के तहत बाजियां होंगी. चीन के 32 वर्षीय लिरेन ने शुरुआती बाजी जीती थी. 18 वर्षीय गुकेश तीसरी बाजी में विजयी रहे थे. बाकी बाजियां ड्रॉ रही हैं.

FIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 19:43 IST

Source link
#World #Chess #Championship #9व #बज #क #बद #भ #बढत #नह #ल #पए #भरत #क #गकश #लरन #न #करई #बरबर
[source_link