0

World Chess Championships: वर्ल्ड चैंपियन बनते ही फूट-फूट कर रोने लगे डी गुकेश, 10 साल का इंतजार पूरा

नई दिल्ली. शतरंज की दुनिया में नया इतिहास रचने वाले डी गुकेश चैंपियन बनते ही फूट-फूट कर रो पड़े. जो खिलाड़ी हमेशा शांत दिखता रहा है, वह विश्व चैंपियन बनने के बाद अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नहीं रख सका. डी गुकेश ने कहा भी कि यह ऐसी उपलब्धि थी, जिसका सपना तो सभी देखते हैं, उन्होंने भी देखा था लेकिन वे इतनी जल्दी चैंपियन बन जाएंगे, इसकी उम्मीद नहीं की थी. शायद यही वजह है कि वे आंसू नहीं रोक पाए.

भारत के डी गुकेश ने गुरुवार को फीडे वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप के फाइनल में गत चैंपियन डिंग लिरेन को हराया. दोनों खिलाड़ी एक दिन पहले तक 6.5-6.5 से बराबरी पर थे. गुरुवार को 14वीं बाजी खेली गई, जिसमें डिंग लिरेन ने सफेद मोहरों से शुरुआत की. गुकेश ने इस निर्णायक बाजी में दबाव पर नियंत्रण रखा और गत चैंपियन को हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली.

FIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 19:20 IST

Source link
#World #Chess #Championships #वरलड #चपयन #बनत #ह #फटफट #कर #रन #लग #ड #गकश #सल #क #इतजर #पर
[source_link