WPL- गुजरात ने यूपी वॉरियर्ज को 90 रन से हराया: बेथ मूनी शतक से चूकीं, हरलीन ने 45 रन बनाए; काशवी-तनुजा को 3-3 विकेट
लखनऊ5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बेथ मूनी 96 रन बनाकर नॉटआउट रहीं।
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) सीजन-3 के 15वें मैच में गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्ज को 81 रन से हरा दिया। यह सीजन में टीम की तीसरी ही जीत है। गुजरात से बेथ मूनी ने 96 और हरलीन देओल ने 45 रन बनाए। काशवी गौतम और तनुजा कंवर को 3-3 विकेट मिले।
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सोमवार को यूपी ने बॉलिंग चुनी। गुजरात ने 5 विकेट खोकर 186 रन बनाए। जवाब में यूपी की टीम 105 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। शिनेले हेनरी ने 28 रन बनाए।
मूनी-हरलीन ने सेंचुरी पार्टनरशिप की टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात ने पहले ओवर में दयालन हेमलता का विकेट गंवा दिया। हेमलता 2 ही रन बना सकीं। बेथ मूनी ने फिर फिफ्टी लगाई और हरलीन देओल के साथ 101 रन की पार्टनरशिप कर ली। हरलीन 45 रन बनाकर आउट हुईं।
कप्तान एश्ले गार्डनर 11 ही रन बना सकीं। डिएंड्रा डॉटिन 17, फीब लीचफिल्ड 8 और भारती फूलमाली 2 ही रन बना पाईं। मूनी एक एंड पर टिकी रहीं, उन्होंने 96 रन बनाए और टीम को 186 तक पहुंचा दिया। यूपी से सोफी एक्लेस्टन ने 2 विकेट लिए। शिनेले हेनरी और दीप्ति शर्मा को 1-1 विकेट मिला।

बेथ मूनी और हरलीन देओल ने 101 रन की पार्टनरशिप की।
यूपी की बेहद खराब शुरुआत 187 रन के बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्ज की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने पहले ही ओवर में 2 विकेट गंवा दिए। किरण नवगिरे और जॉर्जिया वॉल खाता भी नहीं खोल सकीं। वृंदा दिनेश 1, कप्तान दीप्ति शर्मा 6 और श्वेता सहरावत 5 रन बनाकर आउट हुईं। टीम ने 36 रन पर 5 विकेट गंवा दिए।

डिएंड्रा डॉटिन ने पारी के पहले ओवर में 2 विकेट लिए।
ओपनर ग्रेस हैरिस 25, विकेटकीपर उमा छेत्री 17 और शिनेले हेनरी 28 रन बनाकर आउट हुईं। सोफी एक्लेस्टन ने एक एंड संभाला, लेकिन उन्हें दूसरे एंड पर साथ नहीं मिला। गौहर सुल्ताना खाता भी नहीं खोल सकीं। एक्लेस्टन 14 रन बनाकर आउट हुईं और टीम 17.1 ओवर में 105 रन बनाकर सिमट गई।
काशवी ने 3 विकेट लिए गुजरात के लिए तेज गेंदबाज काशवी गौतम और तनुजा कंवर ने 3-3 विकेट लिए। डिएंड्रा डॉटिन को 2 विकेट मिले। मेघना सिंह और कप्तान एश्ले गार्डनर ने 1-1 विकेट लिया।

काशवी गौतम ने 11 रन देकर 3 विकेट लिए।
तीसरे नंबर पर पहुंची गुजरात यूपी को 81 रन के बड़े अंतर से हराने के बाद गुजरात जायंट्स की टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई। टीम ने यूपी वॉरियर्ज को पांचवें नंबर पर धकेल दिया। 10 पॉइंट्स के साथ दिल्ली पहले नंबर पर है। मुंबई दूसरे और बेंगलुरु चौथे नंबर पर हैं।
[full content]
Source link
#WPL #गजरत #न #यप #वरयरज #क #रन #स #हरय #बथ #मन #शतक #स #चक #हरलन #न #रन #बनए #कशवतनज #क #वकट