0

WPL- दिल्ली ने बेंगलुरु को 9 विकेट से हराया: शेफाली और जोनासेन ने फिफ्टी लगाई; शिखा और चरणी ने 2-2 विकेट लिए

WPL- दिल्ली ने बेंगलुरु को 9 विकेट से हराया: शेफाली और जोनासेन ने फिफ्टी लगाई; शिखा और चरणी ने 2-2 विकेट लिए

स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शेफाली वर्मा और जेस जोनासेन ने 146 रन की पार्टनरशिप की।

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) सीजन-3 के 14वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 9 विकेट से हरा दिया। डिफेंडिंग चैंपियन RCB की यह लगातार चौथी हार है। टीम ने 2 ही मैच जीते हैं।

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार को दिल्ली ने बॉलिंग चुनी। RCB ने 5 विकेट खोकर 147 रन बनाए। दिल्ली ने 15.3 ओवर में 1 ही विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया।

एलिस पेरी ने फिफ्टी लगाई टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी RCB ने दूसरे ओवर में कप्तान स्मृति मंधाना का विकेट गंवा दिया। वे 9 ही रन बना सकीं। डैनी व्याट-हॉज ने फिर 21 रन बनाकर टीम की फिफ्टी पूरी कराई। उनके बाद राघवी बिष्ट ने एलिस पेरी के 66 रन की पार्टनरशिप की।

राघवी ने 32 गेंद पर 33 रन बनाए। उनके सामने एलिस पेरी ने फिफ्टी लगा दी। उन्होंने 60 रन बनाकर टीम को 147 रन तक पहुंचाया। ऋचा घोष ने 5, कनिका अहूजा ने 2 और जॉर्जिया वेयरहम ने 12 रन बनाए। दिल्ली से शिखा पांडे और एन चरणी ने 2-2 विकेट लिए। मैरिजान कैप को भी 1 विकेट मिला।

एलिस पेरी ने 60 रन की पारी खेली।

एलिस पेरी ने 60 रन की पारी खेली।

शेफाली ने 4 छक्के लगाए 148 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली ने तीसरे ओवर में कप्तान मेग लैनिंग का विकेट गंवा दिया। लैनिंग ने 12 गेंद पर 2 रन बनाए। शेफाली वर्मा ने फिर जेस जोनासेन के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप की और 15.3 ओवर में टीम को जीत दिला दी।

शेफाली ने 43 गेंद पर 80 और जेस जोनासेन ने 38 गेंद पर 61 रन बनाए। शेफाली ने 8 चौके और 4 छक्के लगाए। वहीं जेस ने 9 चौके और 1 छक्का लगाया। RCB से इकलौता विकेट रेणुका सिंह ठाकुर ने लिया।

शेफाली वर्मा ने 80 रन बनाए।

शेफाली वर्मा ने 80 रन बनाए।

दिल्ली प्लेऑफ में पहुंची 7 मैचों में 5वीं जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार तीसरे सीजन के प्लेऑफ में जगह बना ली। 3 जीत के साथ मुंबई दूसरे नंबर पर है। 4-4 पॉइंट्स के साथ यूपी तीसरे, बेंगलुरु चौथे और गुजरात पांचवें नंबर पर है।

खबरें और भी हैं…

[full content]

Source link
#WPL #दलल #न #बगलर #क #वकट #स #हरय #शफल #और #जनसन #न #फफट #लगई #शख #और #चरण #न #वकट #लए