- Hindi News
- Sports
- Cricket
- WPL 2025 Auction Players Price LIVE Update; CSK RCB MI | Unsold Players List WPL Mini Auction Today In Bengaluru
स्पोर्ट्स डेस्क5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का मिनी ऑक्शन आज यानी 15 दिसंबर को होगा। 124 खिलाड़ियों पर बोली दोपहर 3 बजे से बेंगलुरु में शुरू होगी। ऑक्शन लिस्ट में 95 भारतीय और 29 इंटरनेशनल प्लेयर्स शामिल हैं।
WPL की 5 टीमों में 19 प्लेयर्स की जगह खाली है, इनमें 14 भारतीय और 5 विदेशी प्लेयर्स खरीदी जाएंगी। एसोसिएट देशों की 3 प्लेयर्स को भी लिस्ट में शामिल किया गया है। नीलामी के लिए उपलब्ध प्लेयर्स में 33 खिलाड़ी कैप्ड हैं, जिनमें 12 भारतीय, 21 विदेशी हैं। जबकि बाकी 91 अनकैप्ड प्लेयर्स में 83 भारतीय और 8 विदेशी हैं।
पर्स लिमिट 15 करोड़ रुपए 5 टीमों के पास कुल 16.7 करोड़ रुपए का पर्स है, गुजरात जायंट्स सबसे ज्यादा 4.40 करोड़ रुपए का पर्स लेकर उतरेगी। WPL का तीसरा सीजन अगले साल जनवरी या फरवरी में शुरू होगा। एक टीम के पास 15 करोड़ रुपए की पर्स लिमिट है। प्लेयर रिटेंशन के बाद टीमों का पर्स कट चुका है। दिल्ली के पास 2.50 करोड़ और मुंबई के पास 2.65 करोड़ रुपए का पर्स ही बचा है। बेंगलुरु के पास 3.25 करोड़ और यूपी के पास 3.90 करोड़ रुपए का पर्स बचा है।
मार्की खिलाड़ियों में स्नेह राणा और डिएंड्रा डॉटिन का नाम शामिल नीलामी के लिए उपलब्ध मार्की खिलाड़ियों में इंडियन बैटर्स तेजल हसबनीस और स्नेह राणा, वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन, इंग्लिश कप्तान हीथर नाइट के नाम शामिल हैं। इनके अलावा आयरलैंड की ऑर्ला प्रेंडरगास्ट, इंग्लैंड की लॉरेन बेल, ऑस्ट्रेलिया की किम गार्थ और इंग्लैंड की डेनियल गिब्सन भी ऑक्शन में उतरेंगी।
MI ने इंग्लिश ऑलराउंडर इजाबेल वॉन्ग को रिलीज किया रिटेंशन में सबसे चौंकाना वाला फैसला मुंबई और गुजरात ने लिया। MI ने इंग्लिश ऑलराउंडर इजाबेल वॉन्ग और GG ने भारतीय ऑलराउंडर स्नेह राणा को रिलीज कर दिया। वॉन्ग का नाम अब ऑक्शन में भी एड नहीं किया गया है, वहीं राणा पर बोली लगेगी।
इन भारतीय अनकैप्ड प्लेयर्स पर रहेंगी नजरें मिनी ऑक्शन में उत्तराखंड की राघवी बिस्ट को टीमें खरीद सकती हैं। राघवी ने इसी साल अगस्त में ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ लगातार 2 हाफ सेंचुरी लगाई थी। जिसके बाद उन्हें हाल ही वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में चुना गया। 21 वर्षीय बैटर तनीषा सिंह ने सीनियर विमेंस टी-20 ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलते हुए करीब 72 की औसत से 359 रन बनाए थे। दिल्ली कैपिटल्स और बेंगलुरु इन्हें अपनी टीम में शामिल कर सकती हैं।
तनीषा सिंह ने सीनियर विमेंस टी-20 ट्रॉफी में असम के लिए खेलते हुए 50 बॉल पर 94 रन बनाए थे।
किस टीम ने कितने प्लेयर्स रिटेन किए एक स्क्वॉड में 18 प्लेयर्स की जगह रहती है। यूपी को छोड़कर सभी टीमों ने 14-14 प्लेयर्स रिटेन किए। यूपी ने 15 प्लेयर्स को रिटेन किया। यानी यूपी में 3 और बाकी टीमों में 4-4 प्लेयर्स की जगह ही खाली है। RCB टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है। वहीं मुंबई ने पहले सीजन का खिताब जीता था। दोनों ही टीमों ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को ही हराया था।
कहां देख सकेंगे WPL ऑक्शन विमेंस प्रीमियर लीग 2025 का ऑक्शन आज बेंगलुरु में होगा। दोपहर 3 बजे से नीलामी को टीवी पर स्पोर्ट्स 18-1 चैनल (एसडी और एचडी) पर देख सकते हैं। इसके अलावा OTT प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर होगी। आप दैनिक भास्कर एप पर भी ऑक्शन के लाइव अपडेट्स फॉलो कर सकते हैं।
Source link
#WPL #मन #ऑकशन #आज #बगलर #म #टम #म #सलट #खल #सनह #रण #और #इगलश #बललबज #हथर #नइट #पर #हग #नजर
[source_link