0

WPL- मुंबई इंडियंस की चौथी जीत: यूपी वॉरियर्ज को 6 विकेट से हराया, हेली मैथ्यूज की फिफ्टी; अमीलिया केर को 5 विकेट

WPL- मुंबई इंडियंस की चौथी जीत: यूपी वॉरियर्ज को 6 विकेट से हराया, हेली मैथ्यूज की फिफ्टी; अमीलिया केर को 5 विकेट

लखनऊ23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हेली मैथ्यूज ने 8 चौके और 2 छक्के लगाकर 68 रन बनाए।

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के सीजन-3 में मुंबई इंडियंस ने चौथी जीत दर्ज की। टीम ने शुक्रवार को होम टीम यूपी वॉरियर्ज को 6 विकेट से हरा दिया। लखनऊ के इकाना स्टेडिय में यूपी ने 9 विकेट खोकर 150 रन बनाए। मुंबई ने 18.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया।

मुंबई से ओपनर हेली मैथ्यूज ने फिफ्टी लगाई, उन्होंने 46 गेंद पर 68 रन बनाए। गेंदबाजी में अमीलिया केर ने 38 रन देकर 5 विकेट लिए। यूपी से जॉर्जिया वोल ने 55 रन बनाए।

अमीलिया केर ने 5 विकेट लिए।

अमीलिया केर ने 5 विकेट लिए।

अच्छी शुरुआत के बाद बिखरी यूपी इकाना स्टेडियम में मुंबई ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। यूपी से ग्रेस हैरिस और जॉर्जिया वोल ने 74 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। हैरिस 28 रन बनाकर आउट हुईं, उनके बाद किरण नवगिरे खाता भी नहीं खोल सकीं। वोल भी 55 रन बनाकर आउट हो गईं।

कप्तान दीप्ति शर्मा ने एक एंड संभाला, लेकिन उनके सामने बाकी बैटर्स संभल नहीं सकीं। दीप्ति ने 27 रन बनाए, अमीलिया केर ने 5 विकेट लिए और यूपी 9 विकेट खोकर 150 रन ही बना सकी। मुंबई से हेली मैथ्यूज को 2 विकेट मिले। नैटली सिवर-ब्रंट और पारुणिका सिसोदिया ने 1-1 विकेट लिया।

यूपी से जॉर्जिया वोल ने ने 55 रन बनाए।

यूपी से जॉर्जिया वोल ने ने 55 रन बनाए।

मुंबई ने तीसरे ओवर में विकेट गंवाया 151 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई ने तीसरे ओवर में अमीलिया केर का विकेट गंवा दिया। वे 10 ही रन बना सकीं। हेली मैथ्यूज ने फिर नैट सिवर ब्रंट के साथ पारी संभाल ली। दोनों ने 92 रन की पार्टनरशिप की और टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। नैटली 37 रन बनाकर आउट हुईं।

हेली मैथ्यूज 14वें ओवर में 68 रन बनाकर आउट हो गईं। कप्तान हरमनप्रीत कौर 4 ही रन बना सकीं। आखिर में अमनजोत कौर और यस्तिका भाटिया ने टीम को 19वें ओवर में जीत दिला दी। यूपी से क्रांति गौड़ और शिनेले हेनरी को 1-1 विकेट मिला। ग्रेस हैरिस ने 2 विकेट लिए।

नैटली सिवर ब्रंट और हेली मैथ्यूज ने दूसरे विकेट के लिए 92 रन की पार्टनरशिप की।

नैटली सिवर ब्रंट और हेली मैथ्यूज ने दूसरे विकेट के लिए 92 रन की पार्टनरशिप की।

पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंची MI मुंबई को तीसरे सीजन के 6 मैचों में चौथी जीत मिली। टीम 8 पॉइंट्स लेकर दूसरे नंबर पर पहुंच गई। टीम को सीजन में दोनों हार दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ही मिली। दिल्ली 10 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है। यूपी 4 पॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर है।

खबरें और भी हैं…

[full content]

Source link
#WPL #मबई #इडयस #क #चथ #जत #यप #वरयरज #क #वकट #स #हरय #हल #मथयज #क #फफट #अमलय #कर #क #वकट