WPL 2025 में मुंबई इंडियंस ने गुजरात को 5 विकेट से चटाई धूल, हेली मैथ्यूज ने गेंद से किया कमाल – India TV Hindi
मुंबई इंडियंस
WPL 2025: मुंबई इंडियंस आखिरकार वूमेन्स प्रीमियर लीग यानी WPL 2025 में अपनी पहली जीत दर्ज करने में कामयाब रही। मुंबई ने हेली मैथ्यूज की शानदार गेंदबाजी और नैट स्किवर ब्रंट के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर गुजरात को 5 विकेट से हराया। गुजरात को इस तरह तीन मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा। हेली मैथ्यूज को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम 20 ओवर में 120 रनों पर ढेर हो गई। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 121 रनों का लक्ष्य 16.1 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मुंबई की ओर से नैट स्किवर ब्रंट (57) ने शानदार अर्धशतक जड़ा। हेली मैथ्यूज ने 3 विकेट अपने नाम किए। नैट स्किवर और अमेलिया केर ने 2-2 विकेट झटके।
गुजरात के बल्लेबाजों ने किया निराश
मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो जल्द ही सही साबित हुआ। गुजरात की बल्लेबाजी का आगाज बेहद खराब रहा। टीम ने पावरप्ले में ही 28 रन पर अपने 4 विकेट खो दिए। इसके बाद 10 ओवर में जैसे-तैसे 50 रन का स्कोर पार किया लेकिन तब तक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। इसके बाद 17 ओवर में जाकर गुजरात के 100 रन पूरे हुए। आखिरी ओवर तक गुजरात की टीम 120 रनों पर सिमट चुकी थी। गुजरात की ओर से इकलौती हरलीन ही टिककर खेल सकी। उन्होंने 31 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली। टीम के बाकी बल्लेबाजों ने काफी निराश किया। टीम के 6 बल्लेबाज डबल डिजिट में भी नहीं पहुंच सके।
गुजरात के 120 रनों पर ढेर होने के बाद मुंबई इंडियंस ने नैट स्किवर ब्रंट की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 121 रनों का लक्ष्य 17वें ओवर की पहली गेंद पर हासिल कर लिया। नैट स्किवर ब्रंट ने 39 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 57 रनों की पारी खेली। इस जीत के बाद अब मुंबई इंडियंस की टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है जबकि RCB लगातार 2 जीत के बाद टॉप पर है।
यह भी पढ़ें:
IND vs BAN: क्या सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे मोहम्मद शमी? एक झटके में 3 खिलाड़ी होंगे पीछे
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही ध्वस्त हुआ भारत का 40 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड, पहली बार हुआ ऐसा करिश्मा
Latest Cricket News
[full content]
Source link
#WPL #म #मबई #इडयस #न #गजरत #क #वकट #स #चटई #धल #हल #मथयज #न #गद #स #कय #कमल #India #Hindi