0

WTC Points Table: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में भयंकर बदलाव, ऑस्ट्रेलिया को नुकसान, अब इस टीम का टॉप पर कब्जा – India TV Hindi

Image Source : GETTY
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में भयंकर बदलाव

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में बदलाव हुआ था। टॉप पर काबिज टीम इंडिया को तीसरे नंबर पर आना पड़ा था, वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया का टॉप पर कब्जा हो गया था, लेकिन अब करीब 24 घंटे बाद ही इसमें एक बार फिर से बदलाव हो गया है। एक ही दिन के अंतराल पर ऑस्ट्रेलिया को अपनी टॉप की गद्दी छोड़नी पड़ी है। श्रीलंका पर साउ​थ अफ्रीका की जीत ने डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में एक बार फिर से खलबली मचा दी है। 

साउथ अफ्रीका की टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में टॉप पर पहुंची 

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में अब साउथ अफ्रीका की टीम पहले नंबर पर पहुंच गई है। साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार इस अंक तालिका में टॉप पर पहुंची है और इसके अब बाकी टीमों की टेंशन बढ़ गई है। साउथ अफ्रीका की जीत से ऑस्ट्रेलिया को काफी नुकसान हुआ है, उसे बिना खेले ही सीधे दूसरे नंबर पर आना पड़ा है। इस वक्त की अंक तालिका की बात की जाए तो साउथ अफ्रीका की टीम 63.33 के पीसीटी के साथ पहले नंबर पर काबिज हो गई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया का पीसीटी 60.71 है, इसलिए उसे दूसरे नंबर पर आना पड़ा है। 

टीम इंडिया अभी भी तीसरे नंबर पर

भारतीय टीम की बात की जाए तो वो अभी भी 57.29 के पीसीटी के साथ तीसरे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मिली हार के बाद भारतीय टीम के समीकरण बदल गए हैं। अब उसे यहां से अपने बचे हुए सभी तीन मैच जीतने होंगे, जो इतना आसान काम होने वाला नहीं है। वहीं बात अगर श्रीलंका की करें तो उसका पीसीटी इस मैच में हार के बाद 45.45 का हो गया है। टीम अभी भी चौथे स्थान पर है, लेकिन अब ये टीम फाइनल की रेस से बाहर हो गई है। हालांकि उसे जाने के लिए दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा। अब भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका, यही चार टीमें हैं, जो फाइनल की रेस में जिंदा हैं। 

साउथ अफ्रीका के पास फाइनल खेलने का बेहतरीन मौका 

साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका सीरीज का ये आखिरी मुकाबला था। अब साउथ अफ्रीका को अपने ही घर पर पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट खेलने हैं। इसमें अगर जीत दर्ज करने में साउथ अफ्रीका की टीम कामयाब होती है तो फिर ये पक्का है कि उसे डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने से कोई भी रोक नहीं सकता। इस बीच आने वाले कुछ मुकाबले इस टॉप की चार टीमों के लिए काफी ज्यादा अहम होने वाले हैं। हर मैच के बाद समीकरण और सिनेरियो बदलेंगे और रोमांच बढ़ता चला जाएगा। 

यह भी पढ़ें 

IND vs AUS: तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया में होंगे भयंकर उलटफेर? इस खिलाड़ी को किया जा सकता है बाहर

WTC Final: क्या टीम इंडिया अभी भी खेल सकती है फाइनल, बचा है ये एक रास्ता

Latest Cricket News



Source link
#WTC #Points #Table #वशव #टसट #चपयनशप #अक #तलक #म #भयकर #बदलव #ऑसटरलय #क #नकसन #अब #इस #टम #क #टप #पर #कबज #India #Hindi
[source_link