×
WWDC 2025 Live: Game Center की जगह आएगा नया Apple Gaming Hub?

WWDC 2025 Live: Game Center की जगह आएगा नया Apple Gaming Hub?

WWDC 2025 Live: Apple का साल का सबसे बड़ा इवेंट WWDC 2025 आज, यानी 9 जून (10 जून ग्लोबली) को आयोजित किया जा रहा है। इवेंट का मेन कीनोट सेशन रात 10:30 बजे (IST) से शुरू होगा, जिसे Apple की ऑफिशियल वेबसाइट, YouTube चैनल, Apple Developer ऐप, Apple TV ऐप और यहां हमारे साथ लाइव देखा जा सकता है। हर साल की तरह इस बार भी कंपनी iOS, iPadOS, macOS, watchOS और visionOS के नए वर्जन पेश करेगी। लेकिन 2025 की खास बात यह है कि Apple इस बार AI और विजुअल डिजाइन को लेकर कुछ बड़े ऐलान कर सकता है, जो iPhone और Mac यूजर्स दोनों के लिए गेमचेंजर साबित हो सकते हैं।

Apple WWDC Live: सबसे ज्यादा नजर iOS 26 पर रहने वाली है, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि इसका डिजाइन पूरी तरह visionOS से इंस्पायर्ड होगा, यानी ज्यादा क्लीन, ट्रांसलूसेंट और इंटरैक्टिव इंटरफेस। इसके अलावा Siri में बड़े सुधार की उम्मीद है, खासकर Apple Intelligence नाम से पेश की गई AI तकनीक के तहत। macOS 26, जिसे ‘Tahoe’ कोडनेम दिया गया है, उसमें भी इंटरफेस लेवल पर बदलाव दिख सकते हैं। साथ ही, एक नए गेमिंग ऐप को लेकर भी चर्चा है जो Game Center की जगह ले सकता है और ज्यादा सोशल और कनेक्टेड एक्सपीरियंस देगा।

AirPods के लिए भी कुछ नए फीचर्स सामने आ सकते हैं जैसे हेड मूवमेंट से कॉल रिसीव करने का ऑप्शन, लाइव ट्रांसलेशन और स्लीप डिटेक्शन। इसके अलावा watchOS में हेल्थ फीचर्स, tvOS में स्मार्ट कंटेंट सजेशन और visionOS में ज्यादा गेमिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। अगर Apple अपनी खुद की जनरेटिव AI टूल्स की घोषणा करता है, तो वो शायद इस इवेंट का सबसे बड़ा सरप्राइज होगा। लाइव अपडेट के लिए जुड़े रहें, जैसे ही कोई बड़ा ऐलान होता है, हम यहीं शेयर करेंगे।

Source link
#WWDC #Live #Game #Center #क #जगह #आएग #नय #Apple #Gaming #Hub

Post Comment