WWE RECORDS: वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) की दुनिया में कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जिनका टूटना लगभग नामुमकिन है. उन्हीं में से तीन महारिकॉर्ड द अंडरटेकर के नाम है , जिसे शायद ही कोई रेसलर तोड़ पाए. अंडरटेकर हेल इन सेल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले रेसलर हैं वहीं रेसलमेनिया में उनके नाम सर्वाधिक जीत का रिकॉर्ड है जबकि डब्ल्यूडब्ल्यूई में सबसे लंबा करियर अंडरटेकर के नाम है. अंडरटेकर के इन 3 महारिकॉर्ड को भविष्य में तोड़ना किसी भी रेसलर के लिए आसान नहीं रहेगा. वह सिर्फ इसका सपना ही देख सकता है. डब्ल्यूडब्ल्यूई की दुनिया में अंडरटेकर का सामना करने से हर कोई कतराता था.
Source link
#WWE #क #महरकरड #जनक #टटन #असभव #द #अडरटकर #क #नम #सबस #बड #करतमन
[source_link