नए एयर कंडीशनर और फैक्ट्री का विस्तार
अपने प्रोडक्ट्स की क्वालिटी को सुनिश्चित करने के लिए Xiaomi ने खासतौर से इंटेलीजेंट होम एप्लायंस टेस्टिंग सेंटर बनाया है। इस सेंटर में 20 से ज्यादा इंजीनियर, 47 से ज्यादा लेबोरेटरीज हैं जहां शाओमी के मौजूदा और आने वाले प्रोडक्ट्स को कठोर परीक्षणों से गुजरना पड़ता है। शाओमी अपने प्रोडक्ट्स को विभिन्न कंडीशन में टेस्ट करके, जैसे कि बेहद गर्म और बेहद सर्द तापमानों में रख कर, इनकी टेस्टिंग करता है, ताकि वो मजबूत और लम्बे चलने वाले प्रोडक्ट्स बना सके।
अपने विस्तार की योजना के साथ शाओमी आने वाले साल में नई रेंज के एयर कंडीशनर भी लेकर आने वाला है। कंपनी ने यह कदम एसी और स्मार्ट होम कूलिंग सॉल्यूशंस की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए लिया है। कंपनी की एयर कंडीशनर बाजार में मजबूत परफॉरमेंस से यह साफ होता है कि शाओमी इस क्षेत्र में अपनी उपस्थिति को और बढ़ाना चाहता है।
Xiaomi की हाल में आई फाइनेंशियल रिपोर्ट में बढ़त को दिखाया है। इसमें कंपनी को साल दर साल 30.5 प्रतिशत रेवन्यू की बढ़त देखने को मिली है। खासकर, कंपनी के एयर कंडीशनर शिपमेंट्स में 55 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त देखी गई, वहीं फ्रिज और वाशिंग मशीन के शिपमेंट्स में भी मजबूत बढ़त देखने को मिली है। ये सकारात्मक परिणाम दिखाते हैं कि शाओमी अपने प्रोडक्ट्स के जरिए मार्केट में मजबूत पकड़ बनाने में और उपभोक्ता की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है।
कंपनी क्वालिटी और ग्राहक की संतुष्टि पर ध्यान देते हुए Xiaomi ग्लोबल होम एप्लायंसेज बाजार में बड़ा प्लेयर बनने के लिए तैयार है। कंपनी की नई फैक्ट्री और इसका टेस्टिंग सेंटर प्रोडक्ट्स के प्रोडक्शन कैपेसिटी में तेजी लाने के साथ-साथ दुनियाभर में उपभोक्ताओं को अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराएगा।
Xiaomi YU7 के साथ इलेक्ट्रिक एसयूवी बाजार में भी एंट्री करने वाला है। यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी, जिसमे 681 हॉर्स पावर, स्लिम डिजाइन होगा। यह अपने प्रतिस्पर्धी मॉडल Tesla Model Y की टक्कर की कीमत में आएगी। यह कार 2025 के मध्य में लॉन्च होने की संभावना है। इसे Tesl, BYD और Neo से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#Xiaomi #अगल #सल #लनच #करग #नए #जन #कय #ह #पर #पलन
2024-12-12 15:29:11
[source_url_encoded