0

Xiaomi की डिटैच होने वाला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी, दाखिल किया पेटेंट

Share

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने एक नए स्मार्टफोन डिजाइन के लिए पेटेंट दाखिल किया है। कंपनी एक क्लैमशेल स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन पर कार्य कर रही है जिसे दो सेगमेंट में डिटैच किया जा सकेगा। यह पिछले महीने पेश किए गए Xiaomi के Mix Flip के समान हो सकता है। 

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस स्मार्टफोन के लिए चाइना नेशनल इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी एडमिनिस्ट्रेशन (CNIPA) के पास आवेदन दाखिल किया है। इस आवेदन में कई डायग्राम हैं जिससे इस स्मार्टफोन के डिजाइन और फंक्शनिंग का पता चला रहा है। यह बिना डिटैच की गई स्थिति में सामान्य फ्लिप स्टाइल वाले स्मार्टफोन के समान है। इसका डिस्पले बीच में कनेक्टेड है। इसे फोल्ड करने पर एक्सटर्नल हिंज मैकेनिज्म नहीं है। इसमें दोनों साइड पर पोगो पिन्स के लिए ग्रूव्स दिए गए हैं और इस तरीके से दोनों सेगमेंट को अटैच किया जा सकता है। हालांकि, शाओमी ने इस पेटेंट आवेदन की पुष्टि नहीं की है। 

शाओमी की जल्द ही 15 Pro को लॉन्च करने की तैयारी है। यह पिछले वर्ष नवंबर में पेश किए गए Xiaomi 14 Pro की जगह लेगा। इस स्मार्टफोन में Leica ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट हो सकता है। इसे तीन कलर्स में उपलब्ध कराया जा सकता है। हाल ही में टिप्सटर @That_Kartikey ने Xiaomi 15 Pro की इमेज लीक की थी। यह स्मार्टफोन व्हाइट, सिल्वर और ब्लैक कलर्स में दिख रहा है। इसे टाइटेनियम एडिशन में भी लाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के लीक हुए डिजाइन में यह ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट के साथ दिख रहा है। इसके साथ LED फ्लैश है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 4 हो सकता है। इसमें 16 GB का RAM और 1 TB तक की स्टोरेज दी जा सकती है। इसकी 6.78 इंच 2K कर्व्ड AMOLED स्क्रीन 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ हो सकती है। यह Android 15 के साथ HyperOS 2 पर चल सकता है। 

इस स्मार्टफोन के Leica ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा Light Fusion 900 सीरीज के सेंसर के साथ मिल सकता है। इसके अलावा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। इस स्मार्टफोन की 6,000 mAh की बैटरी 90 W वायर्ड और 80 W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Smartphone, Processor, Sensor, Battery, Market, Demand, Specifications, Xiaomi, Manufacturing, Video, Design, Foldable, Vivo, Patent

संबंधित ख़बरें

Source link
#Xiaomi #क #डटच #हन #वल #फलडबल #समरटफन #लनच #करन #क #तयर #दखल #कय #पटट
https://hindi.gadgets360.com/mobiles/xiaomi-planning-to-launch-detachable-clamshell-smartphone-files-patent-application-vivo-samsung-oneplus-news-6754674