0

Xiaomi ने लॉन्च की 4G वॉकी-टॉकी, 5,000 किलोमीटर की दूरी पर भी करेगी काम; जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Xiaomi ने Xiaomi Public Network Walkie-Talkie Mini (चीनी भाषा से अनुवादित नाम) को चीन में लॉन्च किया है। यह 5,000 किमी तक की इफेक्टिव रेंज में काम करने का दावा करता है। इसका वजन सिर्फ 35 ग्राम है। इसके साथ 11 ग्राम का एडजस्टेबल ईयरफोन जोड़ा गया है, जिसके हल्के होने के नाते इसे दिन भर बिना किसी परेशानी के इस्तेमाल किया जा सकता है। डिवाइस वन-ऑन-वन, ग्रुप कन्वर्सेशन और रियलटाइम वॉइस कम्युनिकेशन सपोर्ट करता है। इसके आसान इंटरफेस के चलते इसमें तुरंत ग्रुप भी बनाया जा सकता है। Xiaomi डिवाइस 470mAh बैटरी से लैस है, जो 43 घंटे तक का स्टैंडबाय और 25 घंटे तक के लगातार उपयोग का दावा करता है। यह धूल और पानी से बचाव के लिए IP54-रेटेड है।

Xiaomi Public Network Walkie-Talkie Mini को Youpin प्लेटफॉर्म पर पहले क्राउडफंडिंग के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। क्राउडफंडिंग के दौरान शुरुआती कीमत 179 युआन रहेगी। हालांकि, रिटेल कीमत की जानकारी नहीं दी गई है। इसके अलावा, इसके भारत में लॉन्च की संभावना नहीं है।

Xiaomi Public Network Walkie-Talkie Mini एक कम्पेक्ट वॉकी-टॉकी है, जिसका वजन केवल 35 ग्राम है। चलते-फिरते शोर-शराबे की स्थिति में बिना किसी परेशानी के बातचीत करने के लिए इसमें एक डेडिकेटिड ईयरफोन (11 ग्राम वजनी) भी मिलता है, जिसमें दोनों कानों के लिए 180 डिग्री एडजस्टेबल ईयर क्लिप है।

Xiaomi डिवाइस में 470mAh बैटरी मिलती है, जो 43 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम और 25 घंटे तक निरंतर उपयोग का दावा करती है। पानी या धूल से बचाव के लिए नए Xiaomi प्रोडक्ट को IP54 रेट किया गया है। यह राष्ट्रव्यापी 4G संचार का सपोर्ट करता है, जिससे इसमें 5,000 किमी की कम्युनिकेशन रेंज संभव है। यह चाइना मोबाइल, चाइना यूनिकॉम और चाइना टेलीकॉम 4G नेटवर्क के साथ कंपेटिबल है। यह ग्रुप स्विचिंग और पावर क्वेरी जैसे कामों के मैनेजमेंट के लिए वॉइस-ऑपरेटेड सिस्टम के साथ आता है।

इससे अलग, बता दें कि Xiaomi ने हाल ही में अपनी Mijia प्रोडक्ट लाइनअप में स्मार्ट डम्बल को भी जोड़ा है। नया अत्याधुनिक फिटनेस सॉल्यूशन स्मार्ट फीचर्स के साथ आता है। इसमें एडजस्टेबल कॉन्फिगरेशन की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, डम्बल में सटीक मूवमेंट ट्रैकिंग के लिए थ्री-एक्सिस जाइरोस्कोप और एक्सेलेरोमीटर जैसे हाई-टेक सेंसर शामिल हैं। नए स्मार्ट डम्बल एर्गोनोमिक डिजाइन के साथ आते हैं और इनमें एंटी-स्लिप हैंडल मिलता है। ईजी वेट एडजस्टमेंट्स के लिए ये क्विक-रिलीज मैकेनिज्म को स्पोर्ट करते हैं।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें

संबंधित ख़बरें

Source link
#Xiaomi #न #लनच #क #वकटक #कलमटर #क #दर #पर #भ #करग #कम #जन #कमत #और #सपसफकशनस
2025-01-07 14:02:51
[source_url_encoded