0

Xiaomi ने 180 दिन बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च किया Mijia Sonic इलेक्ट्रिक टूथब्रश, जानें कीमत और फीचर्स

Xiaomi ने नया इलेक्ट्रिक टूथब्रश लॉन्च किया है। यह कंपनी का नया Mijia Sonic Vibration Electric Toothbrush Pro है। इस टूथब्रश में कलर डिस्प्ले दिया गया है। यह वाटर प्रूफ है और IPX8 रेटिंग के साथ आता है। इसमें 180 दिन की बैटरी लाइफ का दावा कंपनी ने किया है। इमसें 6-एक्सिस मोशन सेंसर लगे हैं जो ब्रश के एंगल और पोजीशन का पता लगा लेते हैं। यह ई-ब्रश इंटेलिजेंट वाइब्रेश टेक्नोलॉजी से लैस है जो बेहतर डेंटल केयर देता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में। 
 

Mijia Sonic Vibration Electric Toothbrush Pro price

Mijia Sonic Vibration Electric Toothbrush Pro को कंपनी इंट्रोडक्ट्री ऑफर के तहत 199 युआन (लगभग 2300 रुपये) में लॉन्च (via) किया है। इसे कंपनी के ऑफिशियल स्टोर से खरीदा जा सकता है। 
 

Mijia Sonic Vibration Electric Toothbrush Pro Specifications

Mijia Sonic Vibration Electric Toothbrush Pro के फीचर्स की बात करें तो इसमें एडवांस्ड वाइब्रेशन टेक्नोलॉजी कंपनी ने दी है जो यूजर को एक पर्सनलाइज्ड डेंटल केयर देता है। इसमें डुअल वाइब्रेशन एंगल हैं और यह 20° तक स्विंग हो सकता है। इसमें सोनिक मोटर लगी है जो स्टेबल पावर सप्लाई देती है। 

Mijia Sonic टूथब्रश में कंपनी द्वारा कलर डिस्प्ले दिया गया है। यह वाटर प्रूफ है और IP69 रेटिंग के साथ आता है। इसमें 180 दिन की बैटरी लाइफ का दावा कंपनी ने किया है। इमसें 6-एक्सिस मोशन सेंसर लगे हैं जो ब्रश के एंगल और पोजीशन का पता लगा लेते हैं। 

इलेक्ट्रिक टूथब्रश में चार क्लीनिंग मोड दिए हैं जिसमें सेंसिटिव यूजर्स के लिए जेंटल मोड है, डेली यूज के लिए स्टैंडर्ड मोड है, गहरी सफाई के लिए डीप क्लीनिंग मोड है, और एक इंटेलिजेंट क्लीनिंग मोड भी है। यह स्टैंडर्ड मोड में 100 दिन तक चल सकता है। जबकि जेंटल मोड में 180 दिन तक चल सकता है। चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट है और यह पूरी तरह से चार्ज होने में लगभग 6 घंटे का समय लेता है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#Xiaomi #न #दन #बटर #लइफ #क #सथ #लनच #कय #Mijia #Sonic #इलकटरक #टथबरश #जन #कमत #और #फचरस
2024-12-01 13:28:21
[source_url_encoded