Xiaomi 15 सीरीज के फ्लैगशिप फोन को लेकर लीक्स का सिलसिला तेज हो चुका है। इससे पहले फोन को लेकर कई खुलासे सामने आ चुके हैं। अब इसकी रियल लाइफ इमेज भी लीक (via) हो गई है। फोन का रियर डिजाइन यहां दिखाई दे रहा है जो कि पुराने मॉडल से मिलता हुआ दिख रहा है। लेकिन कुछ रोचक बदलाव भी यहां नजर आ रहे हैं।
फोन में कैमरा मॉड्यूल दिख रहा है जिसका फ्लैश इससे बाहर प्लेस किया गया है। यह Xiaomi 15 Pro हो सकता है क्योंकि रेंडर्स में भी इसका डिजाइन ऐसा ही देखा गया था। फोन ब्लैक कलर में नजर आ रहा है। स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.78 इंच का बड़ा डिस्प्ले आ सकता है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा। फोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट देखने को मिल सकता है। इसमें 16 जीबी रैम और 1TB तक स्टोरेज स्पेस का सपोर्ट देखने को मिल सकता है।
रियर में यह 50MP मेन कैमरा के साथ आ सकता है। साथ में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस भी देखने को मिल सकता है। इस फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है। जिसके साथ में 90W वायर्ड चार्जिंग और 80W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिल सकता है।
इससे पहले आए लीक्स के अनुसार, Xiaomi 15 सीरीज में Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर आने की संभावना है। वनिला मॉडल 1.5K रिजॉल्यूशन डिस्प्ले के साथ आ सकता है जिस पर Dragon Crystal Glass का प्रोटेक्शन देखने को मिल सकता है। फोन रियर में 50MP मेन कैमरा से लैस हो सकता है। अन्य दो लेंस भी 50MP के अल्ट्रावाइड, और टेलीफोटो सेंसर हो सकते हैं। फोन में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी देखने को मिल सकता है। डस्ट और वाटर के लिए इसमें IP68 रेटिंग देखने को मिल सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#Xiaomi #Pro #फन #क #रयल #लइफ #इमज #हई #लक #ऐस #दख #डजइन
https://hindi.gadgets360.com/mobiles/xiaomi-15-pro-with-black-color-first-real-life-image-leaked-with-design-news-6779823