0

Xiaomi 15 Ultra में कंपनी देगी अबतक की सबसे बड़ी बैटरी! लीक में खुलासा

Xiaomi 15 Ultra कंपनी का अगला फ्लैगशिप फोन होगा जिसको लेकर अफवाहों का दौर गर्म है। फोन को कंपनी चीनी मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। लीक्स की मानें तो यह डिवाइस 2025 की पहली तिमाही में मार्केट में पेश किया जा सकता है। फोन को चीन का 3C सर्टीफिकेशन पहले ही मिल चुका है। यह फोन Xiaomi 14 Ultra का सक्सेसर होगा। अब इसकी बैटरी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। फोन में पुराने मॉडल से कहीं ज्यादा बड़ी बैटरी आने की संभावना है। 

Xiaomi 15 Ultra के लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशंस को लेकर लगातार लीक्स सामने आ रहे हैं। अब Xiaomi 15 Ultra की बैटरी कैपिसिटी को लेकर चीन के जाने माने टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने बड़ा अपडेट (via) दिया है। जिसके मुताबिक अपकमिंग फोन Xiaomi का सबसे बड़ी बैटरी वाला फ्लैगशिप फोन हो सकता है। टिप्स्टर ने कुछ समय पहले इसकी बैटरी कैपिसिटी के अपडेट के साथ निराशा जाहिर की थी, लेकिन अब टिप्स्टर ने कैपिसिटी में बदलाव की बात कही है। 

Xiaomi 14 Ultra के चाइनीज वेरिएंट में कंपनी ने 5,300mAh की बैटरी दी थी। जबकि ग्लोबल वेरिएंट में 5500mAh बैटरी दी गई थी। इसी तरह Xiaomi 15 Pro में अपग्रेड के साथ कंपनी ने 6100mAh बैटरी दी है। शायद इसी को आधार बनाकर टिप्स्टर ने कहा है कि Xiaomi 15 Ultra फोन में बड़ी बैटरी होगी। यानी फोन में कम से कम 6100mAh बैटरी तो कंपनी दे ही सकती है। 

Xiaomi 15 Ultra के 3C सर्टीफिकेशन से पता चलता है कि फोन में 90W फास्ट चार्जिंग होगी। यह 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। इससे पहले आई रिपोर्ट में फोन में 5800mAh बैटरी की बात सामने आई थी। इसके अलावा फोन में 6.73 इंच का कर्व्ड OLED डिस्प्ले बताया गया है। यह 1440 x 3200 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ बताया गया है। फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा जैसा कि पुराने मॉडल में भी दिया गया था। 

Xiaomi 15 Ultra में रियर में 1 इंच सेंसर वाला मेन कैमरा देखने को मिल सकता है जिसमें f/1.63 अपर्चर होगा। मेन सेंसर के माध्यम से फोन लो-लाइट में डिटेल्ड शॉट्स ले सकेगा। फोन में दूसरा कैमरा 50MP का टेलीफोटो जूम लेंस होगा। तीसरा सेंसर 200MP का 100mm पेरिस्कोप लेंस हो सकता है। यह 4.3x जूम के साथ आ सकता है। 

Source link
#Xiaomi #Ultra #म #कपन #दग #अबतक #क #सबस #बड #बटर #लक #म #खलस
2024-12-16 13:23:16
[source_url_encoded