0

Xiaomi 15 Ultra में मिलेगा पेरीस्कोप कैमरा, कैमरा सैंपल हुए जारी, जानें सबकुछ

Xiaomi इस महीने के आखिर में Xiaomi 15 Ultra को पेश करने वाला है। लॉन्च से पहले Xiaomi के फाउंडर, प्रेसिडेंट और सीईओ लेई जून ने वीबो पर स्मार्टफोन से पहला कैमरा सैंपल शेयर किया है, जो लो लाइट कंडीशन में इसकी कैपेसिटी दर्शाती है। फोटो से नाइट फोटोग्राफी में बेहतर सुधार का सुझाव मिलता है, खासकर पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के साथ बेहतर फोटोग्राफी मिलेगी। आइए Xiaomi 15 Ultra के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Xiaomi 15 Ultra का कैमरा

शेयर किया गया सैंपल Xiaomi 15 Ultra के 100mm पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के जरिए लिया गया था। इसलिए ऐसा लग रहा है कि इसे संभावित 200 मेगापिक्सल सैमसंग ISOCELL HP9 पेरिस्कोप कैमरे से कैप्चर किया गया था। 1/1.4-इंच साइज वाला यह सेंसर लो लाइट में परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए 4×4 पिक्सल बिनिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है, जिससे डार्क कंडीशन में डिटेल और फास्ट टेलीफोटो शॉट्स की सुविधा मिलती है। इसमें 4.3x ऑप्टिकल जूम और 100x AI एडवांस डिजिटल जूम का सपोर्ट करने की भी उम्मीद है, जो इसे इंडस्ट्री में सबसे एडवांस पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरों में से एक बनाता है।

लेई जून ने पहले कहा था कि Xiaomi 15 Ultra नाइट फोटोग्राफी को बेहतर बनाएगा। यह सुझाव देते हुए कि इसका पेरिस्कोप कैमरा लो लाइट में टेलीफोटो इमेजिंग में एक नया स्टैंडर्ड स्थापित कर सकता है। बेहतर क्लैरिटी, कंट्रोल नॉयज लेवल और शानदार हाइलाइट्स के साथ सैंपल फोटो इन दावों की पुष्टि करते हैं।

Xiaomi 15 Ultra Price

Xiaomi 14 Ultra की कीमत 6,499 युआन (लगभग 77,300 रुपये) में लॉन्च हुआ था तो ऐसे में 15 Ultra की कीमत ज्यादा होने की उम्मीद है। हालांकि, सटीक कीमत की पुष्टि लॉन्च के समय ही की जाएगी, जो इस महीने के आखिर में होने की उम्मीद है।

Xiaomi 15 Ultra Specifications

Xiaomi 15 Ultra में एक 2K माइक्रो-कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगी। यह स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट दिया जाएगा। यह अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और सैटेलाइट कम्युनिकेशन का सपोर्ट करेगा। टॉप वेरिएंट में Beidou ड्यूल सैटेलाइट कनेक्टिविटी मिलेगी। कैमरा सेटअप के मामले में 15 Ultra के रियर में 50 मेगापिक्सल LYT 900 प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल सैमसंग JN5 अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 50 मेगापिक्सल IMX858 टेलीफोटो कैमरा और 200 मेगापिक्सल सैमसंग HP9 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। इसमें 90W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी मिल सकती है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#Xiaomi #Ultra #म #मलग #परसकप #कमर #कमर #सपल #हए #जर #जन #सबकछ
2025-02-13 08:06:04
[source_url_encoded