0

Xiaomi 15 Ultra रात में खींचेगा धांसू फोटो! 200MP टेलिफोटो कैमरा से मचाएगा धमाल

Xiaomi 15 स्‍मार्टफोन की लॉन्चिंग के बाद अब Xiaomi 15 Ultra को लेकर कयास लगाए जाने लगे हैं। यह स्‍मार्टफोन अगले साल की शुरुआत में लॉन्‍च किया जाएगा। चीनी टिप्‍सटर डिजिटल चैट स्‍टेशन (DCS) के लेटेस्‍ट लीक से फोन के कैमरों के बारे में जानकारी मिली है। अनुमान है कि  Xiaomi 15 Ultra में 23mm फोकल लेंथ और f/1.6 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा सेंसर होगा। फोकल लेंथ की वजह से कैमरा लो-लाइट में बेहतर परफॉर्म कर पाता है। 

लीक में एक नए कस्‍टमाइज हार्डवेयर मॉड्यूल का भी जिक्र है। ऐसा हो सकता है कि उसे ‘शाओमी 15 अल्‍ट्रा’ के मेन सेंसर के लिए डिजाइन किया गया हो। हालांकि टिप्‍सटर ने इस बारे में ज्‍यादा डिटेल नहीं दी है। इसके अलावा, नए शाओमी अल्‍ट्रा में 200 मेगापिक्‍सल सेंसर वाला टेलिफोटो कैमरा दिया जा सकता है। कथि‍त तौर पर वह यह लेंस 4 एक्‍स ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट कर सकता है। 

इस फोन को लेकर आई एक अन्‍य रिपोर्ट में बताया गया था कि Xiaomi 15 Ultra में ओआईएस सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्‍सल का LYT-900 प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। फोन में 50 मेगापिक्‍सल का सोनी का अल्‍ट्रावाइड सेंसर होगा और इतने ही एमपी का एक टेलिफोटो कैमरा दिया जाएगा। 

यह भी कहा जाता है कि फोन में डुअल लेयर OLED पैनल होगा जिसमें 2K रिजॉल्यूशन देखने को मिल सकता है। इसमें अल्ट्रासोनिक ऑनस्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है। फोन एंड्रॉयड 15 आधारित HyperOS 2.0 के साथ आ सकता है। इसमें 24GB तक रैम देखने को मिल सकती है। फोन 6,200mAh बैटरी के साथ आ सकता है। 

Xiaomi 15 Ultra को ग्‍लोबली लॉन्‍च किया जाएगा, जबकि इसी सीरीज में आने वाला Xiaomi 15 Pro सिर्फ चीन तक सीमित होगा। भारत में भी Xiaomi 15 Ultra को अगले ही साल लाया जाएगा। यह तीन मटीरियल फ‍िनिश- प्‍लेन लेदर, फाइबरग्‍लास और सिरैमिक में आ सकता है।
 

Source link
#Xiaomi #Ultra #रत #म #खचग #धस #फट #200MP #टलफट #कमर #स #मचएग #धमल
2024-11-04 07:54:35
[source_url_encoded