Xiaomi Mix Flip 2 के कैमरा स्पेसिफिकेशंस लीक हो गए हैं। कहा गया है कि पुराने मॉडल से तुलना करें तो फोन में आने वाला कैमरा यूजर्स को निराश कर सकता है। XiaomiTime की रिपोर्ट की मानें तो Xiaomi Mix Flip 2 वही कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जो पुराने मॉडल में था। फोन में OV8000 50MP मेन सेंसर होगा। फ्रंट में यह 32MP OV32B40 सेंसर से लैस होगा। कयास है कि कंपनी 50MP टेलीफोटो कैमरा इस फोन से नदारद रखेगी।
इसके अलावा, Weibo पर टिप्स्टर एक्सपीरियंस मोर की ओर से कुछ कैमरा डिटेल्स का खुलासा हाल ही में किया गया था। टिप्स्टर की जानकारी भी ऊपर दी गई जानकारी से मेल खाती नजर आती है। इसके अलावा फोन में IPX8 रेटिंग आने की भी संभावना है। साथ फोन में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी होगा। फोन में 5700mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है।
हालिया रिपोर्ट की बात करें तो फोन EEC सर्टीफिकेशन में नजर आ चुका है। यूरोप की इस सर्टीफिकेशन में फोन का दिखना बताता है कि यह यूरोपीयन मार्केट में जल्द दस्तक दे सकता है। यानी फोन का ग्लोबल लॉन्च नजदीक कहा जा सकता है। लिस्टिंग में इसका मॉडल नम्बर 2505APX7BG मेंशन किया गया है। फोन इससे पहले चाइनीज सर्टीफिकेशन भी प्राप्त कर चुका है जिसमें इसका मॉडल नम्बर 2505APX7BC नजर आ चुका है। फोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में ज्यादा जानकारी अभी नहीं उपलब्ध है। फोन मई 2025 में लॉन्च हो सकता है। फ्लिप स्मार्टफोन्स के सेग्मेंट में कंपनी का मुकाबला Samsung, Motorola, जैसे दिग्गजों से है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें
संबंधित ख़बरें
Source link
#Xiaomi #Mix #Flip #क #कमर #डटलस #लक #5700mAh #बटर #स #हग #लस
2025-01-12 08:14:46
[source_url_encoded