इन्हें ऐसे डिजाइन किया गया है कि वर्टिकल और हॉरिजॉन्टल दोनों तरह से इस्तेमाल में लाए जा सकें। ब्लू और रेड वेरिएंट में उसी मैचिंग की रबड़ की डोरी दिख रही है, जबकि ब्लैक वेरिएंट में ऑरेंज डोरी नजर आ रही है। स्पीकर में सिलिकॉन एंटी-स्लिप पैड भी दिख रहे हैं, जिससे यह हाथ में ग्रिप बना लेगा।
प्रमुख फीचर्स की बात करें तो Xiaomi Sound Outdoor स्पीकर को ब्लूटूथ v5.4 कनेक्टिविटी के साथ लाया जाएगा। दावा है कि इनमें अच्छा बास और साउंड क्वॉलिटी मिलेगी। 50 फीसदी साउंड के साथ ये सिंगल चार्ज में 12 घंटे चल जाएंगे और इंटीग्रेटेड माइक्रोफोन होने से हैंड्स-फ्री कॉलिंग को भी सपोर्ट करेंगे।
शाओमी का कहना है कि अपकमिंग साउंड आउटडोर को 100 स्पीकर्स के साथ सिंक किया जा सकेगा। इससे एक बड़ा ऑडियो सिस्टम बनाने में मदद मिलेगी। स्पीकर को कंट्रोल और पेयर करने के लिए इसमें डेडिकेटेड बटन्स भी होंगे।
Xiaomi Sound Outdoor आएंगे IP67 रेटिंग के साथ, जिसका मतलब है कि यह पानी और धूल से होने वाले नुकसान से भी बचे रह सकते हैं। सबसे अहम सवाल कि इन्हें लॉन्च कब किया जाएगा। शाओमी ने बताया है कि Sound Outdoor को 9 दिसंबर को लाया जाएगा। उसी दिन Redmi Note 14 सीरीज का आगाज भारत में हो रहा है।
Source link
#Xiaomi #Sound #Outdoor #सपकर #दसबर #क #हग #लनच #जन #परमख #खबय
2024-12-03 12:32:49
[source_url_encoded