0

XPoSat Mission : ISRO का न्‍यू ईयर गिफ्ट! ‘एक्स-रे पोलरिमीटर’ सैटेलाइट लॉन्‍च किया, ब्‍लैक होल्‍स को करेगा स्‍टडी

इंडियन स्‍पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) ने ‘एक्स-रे पोलरिमीटर’ सैटेलाइट को नए साल पर लॉन्‍च कर दिया। यह सैटेलाइट ब्लैक होल जैसे आकाशीय पिंडों के रहस्यों को स्‍टडी करेगा। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, इसरो के सबसे भरोसेमंद सैटेलाइट लॉन्‍च वीकल PSLV के जरिए सैटेलाइट को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से लॉन्‍च किया गया। सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर उड़ान भरने के बाद ‘एक्स-रे पोलरिमीटर’ सैटेलाइट को करीब 650 किलोमीटर ऊपर पृथ्‍वी की निचली कक्षा में स्‍थापित कर दिया गया। 

यह सैटेलाइट एक्स-रे सोर्सेज के रहस्यों का पता लगाने और ‘ब्लैक होल’ की रहस्यमयी दुनिया को स्‍टडी करने में वैज्ञानिकों की मदद करेगा। इसरो के अनुसार, यह उसका पहला सैटेलाइट है जो एक्स-रे उत्सर्जन का पता लगाएगा और करीब 5 साल तक इसरो को महत्‍वपूर्ण देगा। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#XPoSat #Mission #ISRO #क #नय #ईयर #गफट #एकसर #पलरमटर #सटलइट #लनच #कय #बलक #हलस #क #करग #सटड
2024-01-01 07:35:08
[source_url_encoded