0

Yamaha ने Auto Expo 2025 में 90 के दशक की लोकप्रिय Yamaha RX100 से लेकर Lander 250, MT-09 SP और YZF-R7 की शोकेस

Yamaha ने आज प्रगति मैदान में हो रहे Bharat Mobility Global Expo 2025 में अपने मंडप में RX100 और RD-350 जैसी लोकप्रिय मोटरसाइकिल को शोकेस किया है। बाइक निर्माता कंपनी इन बाइक के 40 वर्षों को सेलिब्रेट कर रही है। यामाहा ने इसके अलावा YZR-M1, Yamaha Y/A1 कॉन्सेप्ट बाइक, Yamaha YZF-R7 , Yamaha Lander 250, Yamaha MT-09 SP, Tenere 7000 Adventure, Yamaha MT-15, Yamaha MT-03,Yamaha R15, R3, R7, YZF-R15 और मस्कुलर FZ सीरीज समेत कई प्रीमियम रेंज की पहली जनरेशन के मॉडल को भी मंडप में डिस्प्ले किया है। आइए Yamaha की शोकेस हुई बाइक्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
 

Yamaha Lander 250
Yamaha Lander 250 में 249cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 20.5bhp और 20.6Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें 220 मिमी ट्रैवल के साथ टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और 204 मिमी ट्रैवल के साथ एक मोनोशॉक दिया गया है। Lander 250 में एबीएस के साथ सिंगल डिस्क ब्रेक है। इसके अलावा इसमें एक एलसीडी भी है जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी प्रदान करती है। Yamaha Lander 250 में सेंटर-सेट प्रोजेक्टर एलईडी हेडलाइट वाला डिजाइन है। इसमें एक टॉल फ्रंट फेंडर, बड़ा फ्यूल टैंक एक्सटेंशन और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट के साथ सिंगल-पीस सीट भी है।

Yamaha RX100
Yamaha RX100 अपने स्लीक और लाइटवेट डिजाइन के लिए जानी जाती है। इस बाइक ने अपने साउंड और पावर के चलते लोकप्रियता हासिल की थी। यामाहा ने 1996 में इस मोटरसाइकिल का प्रोडक्शन बंद कर दिया था। उस दौरान यह बाइक 100cc इंजन, सिंगल पोट एयर कूल्ड इंजन में आती थी जो कि 11 बीएचपी की पावर और 10.39 एनएम का टॉर्क जनरेट करता था। इंजन के साथ बाइक में 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया था। इस बाइक को Auto Expo 2025 में ऑटोमोबाइल फैंस के लिए खासतौर पर शोकेस किया गया है।

Yamaha MT-09 SP
Yamaha MT-09 SP में 890cc इनलाइन 3 सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 117 बीएचपी की पावर और 93 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। Yamaha MT-09 SP एक लाइटवेट एल्यूमिनियम फ्रेमड पर बेस्ड है, जिसमें फ्रंट पर 41mm USD फॉर्क और रियर में मोनो शॉक शामिल हैं। इस बाइक में ड्यूल डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

Yamaha YZF-R7
Yamaha YZF-R7 में 689cc लिक्विड कूल्ड, क्रॉसप्लेन ट्विन इंजन दिया गया है जो कि 73.4PS की पावर और 67Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप एंड एसिस्ट क्लच शामिल है। एल्यूमिनियम फ्रेम पर तैयार इस बाइक में ड्यूल चैनल ABS के साथ ड्यूल डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसमें 17 इंच एलॉय व्हील दिए गए हैं। YZF-R7 एक स्पोर्ट्स बाइक है जो कि YZF-R1 और YZF-R6 पर बेस्ड है।

Source link
#Yamaha #न #Auto #Expo #म #क #दशक #क #लकपरय #Yamaha #RX100 #स #लकर #Lander #MT09 #और #YZFR7 #क #शकस
2025-01-17 14:51:05
[source_url_encoded