0

Year Ender: एथलेटिक्स के लिए कमाल का रहा साल 2024, लेकिन नीरज चोपड़ा ने मिस किया ओलंपिक गोल्ड – India TV Hindi

Image Source : GETTY
नीरज चोपड़ा

Year Ender: नीरज चोपड़ा, जो भारतीय एथलेटिक्स के सबसे बड़े सितारे हैं, 2024 में भी उन्होंने अपना कमाल जारी रखा। हालांकि पेरिस ओलंपिक में वह गोल्ड मेडल बचाने और 90 मीटर की दूरी पार करने में सफल नहीं हो पाए, फिर भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा। 26 साल के नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल हासिल किया, जहां वह पाकिस्तान के अरशद नदीम के बाद दूसरे स्थान पर रहे। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर का नया रिकॉर्ड बनाकर गोल्ड मेडल जीता था। इसके अलावा, चोपड़ा प्रतिष्ठित डायमंड लीग फाइनल में भी दूसरे स्थान पर रहे, हालांकि उनका लक्ष्य 90 मीटर की दूरी को पार करना था, जो वह इस साल दो बार करीब पहुंचने के बावजूद पूरा नहीं कर पाए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 89.94 मीटर था। अगले साल वह इस लक्ष्य को हासिल करने की कोशिश करेंगे।

इंजरी से रहे काफी परेशान

हालांकि, चोपड़ा की उपलब्धियों में एक महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्होंने इन सभी सफलताओं को चोटिल होने के बावजूद हासिल किया। पेरिस ओलंपिक से पहले, वह जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव से जूझ रहे थे और डायमंड लीग फाइनल से पहले उनका बायां हाथ भी चोटिल हो गया था। इसके बावजूद, उनकी कड़ी मेहनत और संघर्ष ने उन्हें इन कठिनाइयों के बावजूद सफलता दिलाई।

अन्य खिलाड़ियों का कैसा रहा प्रदर्शन

इस साल भारतीय एथलेटिक्स के अन्य खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें तो 3000 मीटर स्टीपलचेज में एशियाई खेलों और कॉमनवेल्थ खेलों में पदक जीतने वाले अविनाश साबले पेरिस ओलंपिक में 11वें स्थान पर रहे और आगे बढ़ने में असफल रहे। लंबी कूद खिलाड़ी मुरली श्रीशंकर घुटने की चोट और सर्जरी के कारण ओलंपिक में भाग नहीं ले पाए। वहीं, पुरुषों की 400 मीटर रिले टीम फाइनल में भी क्वालीफाई नहीं कर पाई, जो भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के लिए एक बड़ी निराशा रही।

हालांकि, इस वर्ष कुछ अच्छे रिकॉर्ड भी बने। साबले ने पेरिस डायमंड लीग में 3000 मीटर स्टीपलचेज़ में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड स्थापित किया, वहीं अक्षदीप सिंह, गुलवीर सिंह, केएम दीक्षा, और आभा खटुआ ने अपनी-अपनी इवेंटों में नए नेशनल रिकॉर्ड बनाए। इन रिकॉर्डों ने भारतीय एथलेटिक्स को एक नई दिशा दिखाई, और उम्मीद है कि आने वाले समय में और भी खिलाड़ी नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर भारत का नाम रोशन करेंगे।

(Input PTI)

यह भी पढ़ें

IND vs AUS: अश्विन ने विराट कोहली से कही ये बात, मेलबर्न टेस्ट से पहले सभी को किया हैरान

अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी पर ICC ने लगाया जुर्माना, किया था अंपायर का विरोध



Source link
#Year #Ender #एथलटकस #क #लए #कमल #क #रह #सल #लकन #नरज #चपड #न #मस #कय #ओलपक #गलड #India #Hindi
[source_link