0

Youtube Top 10 Video 2022 : पानी पर बने इस वीडियो ने यूट्यूब पर मचाई धूम, आपने देखा क्या?

साल 2022 अब अलविदा कहने को तैयार है। जैसे-जैसे नया साल नजदीक आ रहा है, खत्‍म होते साल की झलकियां पेश की जाने लगी हैं। बात करें यूट्यूब (Youtube) वीडियोज की, तो गूगल के इस प्‍लेटफॉर्म ने Youtube Top 10 Video 2022 की लिस्‍ट शेयर कर दी है। इस साल यूट्यूब पर जिन वीडियोज ने सबसे ज्‍यादा धमाल मचाया है, उनमें से अधिकतर वीडियोज के क्रिएटर किसी सेलिब्र‍िटी से कम नहीं। इनमें भुवन बाम (Bhuvan Bam), कैरी मिनाटी (CarryMinati) और अमित भड़ाना (Amit Bhadana) जैसे नाम शामिल हैं। हालांकि जिस वीडियो को नंबर-1 पर जगह मिली, वह इनमें से किसी का नहीं है। यह वीडियो पानी से जुड़ा है और हमें आने वाले खतरे का संकेत देता है। आइए जानते हैं इस साल Youtube पर देखे गए टॉप-10 वीडियो। 

यूट्यूब पर इस साल सबसे ज्‍यादा सुर्खियां बटोरने वाला वीडियो है, AGE OF WATER। इस वीडियो को Round2hell चैनल पर शेयर किया गया है। करीब 38 मिनट का वीडियो जल संकट से उपजे हालात को दिखाता है। वीडियो में दिखाया गया है कि शहर में पानी खत्‍म हो रहा है। पानी के कुछ क्‍लू मिलने के बाद कुछ लोग पानी की तलाश में निकल पड़ते हैं, हालांकि उन्‍हें पानी मिलता है या नहीं, यह सामने आना बाकी है। वीडियो को 54 मिलियन व्‍यूज मिले हैं। जिसे चैनल पर इसे शेयर किया गया, उसके 28 मिलियन से ज्‍यादा सब्‍सक्राइबर हैं। 

यूट्यूब टॉप 10 वीडियोज में दूसरे नंबर पर है आशीष चंचलानी का सस्‍ता शार्क टैंक (Sasta Shaark Tank)। इस वीडियो में सोनी के पॉपुलर टीवी शो शॉर्क टैंक पर प्रैंक किया गया है। 8 महीने पहले शेयर किए गए वीडियो को 56 मिलियन व्‍यूज मिले हैं। आशीष चंचलानी के 28 मिलियन से ज्‍यादा सब्‍सक्राइबर हैं। 

यूट्यूब टॉप 10 वीडियोज में तीसरे नंबर पर है कैरी मिनाटी का इंडियन फूड मैजिक (INDIAN FOOD MAGIC)। इस वीडियो में कैरी उन फूड ब्‍लॉगर्स पर रिएक्‍ट करते हैं, जो अलग-अलग का स्‍वाद चखते हुए वीडियो बनाते हैं। इसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। 

चौथा सबसे चर्चित वीडियो सन टीवी का है। थलापथी विजय की फिल्म BEAST के एक गाने का प्रोमो वीडियो है यह। Arabic Kuthu वीडियो को 33 मिलियन बार देखा गया है। वहीं, पांचवे नंबर पर हर्ष बेनीवाल के वीडियो ‘दारू विद डेड 3′ ने जगह बनाई है। इसे 25 मिलियन से ज्‍यादा व्‍यूज मिले हैं। बीबी की वाइन्‍स हमेशा की तरह पॉपुलैरिटी में आगे रहा है। भुवन बाम के वीडियो, ऑटोमैटिक गाड़ी को 21 मिलियन से ज्‍यादा बार देखा गया है, जोकि लिस्‍ट में 6ठे नंबर पर है। सातवें नंबर पर जो वीडियो है, उसका टाइटल है दू‍धिया। द मृदुल के इस वीडियो को 38 मिलियन से ज्‍यादा बार देखा गया है। लिस्‍ट में अमित भड़ाना का वीडि‍यो चिड़‍ियाघर 10वें नंबर पर है। इसे 19 मिलियन से ज्‍यादा बार देखा गया है। इससे पहले यानी 8वें और नौवें नंबर पर 2 गेमिंग वीडियो को जगह मिली है। 
 

Source link
#Youtube #Top #Video #पन #पर #बन #इस #वडय #न #यटयब #पर #मचई #धम #आपन #दख #कय
2022-12-07 08:27:04
[source_url_encoded